Thursday - 11 January 2024 - 7:23 PM

हाईटेक तकनीक से लैस होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. रामनगरी अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है. दिसम्बर 2023 तक मन्दिर का काम खत्म होने की डेटलाइन तय की गई है. राम मन्दिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. राम मन्दिर तैयार हो जाने के बाद अयोध्या पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की योजना तैयार की जा रही है.

रामजन्मभूमि और अयोध्या के नये सुरक्षा प्लान पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और राम मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस बात पर विचार किया कि जब श्रद्धालुओं की संख्या में तेज़ी से इजाफा होगा तब सुरक्षा को लेकर लाइन ऑफ़ एक्शन क्या होगा.

इस बैठक में राम मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने यह राय दी कि रामजन्मभूमि मन्दिर तक जाने वाले दर्शन मार्गों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि दर्शनार्थी सुगमता से वहां तक पहुँच सके. इसके साथ ही दर्शन की अवधि भी बढ़ा दी जाए. इस राय पर सहमति बन गई है.

इस बैठक में रामजन्मभूमि परिसर के साथ ही अन्य प्रमुख मन्दिरों और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा बढ़ाने की बात भी तय हुई है. अयोध्या की सुरक्षा का प्लान इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जब अयोध्या में दर्शनार्थी और पर्यटक दोनों एक साथ पहुंचेंगे तब उनके लिए कोई अतिरिक्त इंतजाम न करने पड़ें. सुरक्षा इंतजाम इस तरह से तैयार किया जाए कि सब कुछ आसान हो जाए. मन्दिरों में जाने वालों को अत्याधुनिक उपकरणों से गुज़रना होगा. सुरक्षा के सारे इंतजाम हाईटेक होंगे. हाईटेक उपकरणों से लैस कंट्रोलरूम होगा. अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के इंतजामों की लगातार समीक्षा होती रहेगी और जहाँ भी कमी महसूस होगी वहां पर सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : दुल्हन का मेकअप करने जा रही दो सगी बहनें गोमती में डूब गईं

यह भी पढ़ें : मुलायम की बर्थडे पर बना 83 किलो का लड्डू

यह भी पढ़ें : …तो विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंची हैं ममता बनर्जी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com