जुबिली स्पेशल डेस्क
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों और सुनहरी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है।
जिसमें वो कह रहे है कि जहां हमने 500 साल तक सजदा किया, आज वह जगह हमारे पास नहीं है। आप देख ही रहे हैं कि वहां अब क्या हो रहा है। उन्होंने एक सभा में मस्जिद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये ताकतें आपके दिल से एकजुटता खत्म करना चाहती हैं। सालों की मेहनत के बाद आज हम एक मुकाम पर पहुंचे हैं।
इसलिए अपनी ताकत को बरकरार रखो। इस मौके पर मस्जिदों को आबाद करने की अपील भी की है। ओवैसी ने कहा, कि नौजवानों अपनी मिल्ली हमियत (समुदाय की चिंता) और ताकत को बरकरार रखे और मस्जिदों को आबाद रखो। कहीं ऐसा ना हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं।
सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओवैसी अपने कौम के नौजवानो को अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखने और अपनी मस्जिदों को आबाद रखने की अपील कर रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘नौजवानो मैं तुमसे कह रहा हूं, हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं। नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? ‘जहां 500 साल हमने बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है. नौजवानो, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है।
जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। ये जो ताकतें हैं, तुम्हारे दिलों से इत्तेहाद को निकालना चाहते हैं। ये ऐसा क्यों चाहते हैं? क्योंकि मिल्ली गीरत को खत्म कर दिया जाए, मिल्ली हमीयत को खत्म कर दिया जाए. वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा एक मुकाम हमने पैदा किया है। आपको इन चीजों पर गौर करना है।