Friday - 12 January 2024 - 2:50 AM

भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा-ये नफरत हिंदुत्व…

जुबिली न्यूज डेस्क

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदुत्व और लिंचिंग को लेकर दिए गए बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

AIMIM  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार सुबह आरएसएस प्रमुख भागवत के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है।

ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा, आरएसएस के भागवत ने कहा लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं। इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।

AIMIM प्रमुख ने आगे लिखा है, ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है। केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है, अखलाक के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि आसिफ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है और बीजेपी का प्रवक्ता पूछता है कि “क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते?” कायरता, हिंसा और कत्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है, मुसलमानों की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है।

दिग्विजय सिंह ने भी की टिप्पणी

आरएसएस प्रमुख भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मोहन भागवत जी यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदी-शाह जी व भाजपा मुख्यमंत्री को भी देंगे? यदि आप अपने व्यक्त किए गए विचारों के प्रति ईमानदार हैं तो भाजपा में वे सब नेता जिन्होंने निर्दोष मुसलमानों को प्रताडि़त किया है उन्हें उनके पदों से तत्काल हटाने का निर्देश दें।

यह भी पढ़ें : छत से कैसे गिरा धर्मेन्द्र जिसने भी सुना वह सन्न रह गया

यह भी पढ़ें : क्या राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं पवार

कांग्रेस नेता ने लिखा है कि शुरुआत नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ से करें। मुझे मालूम है आप नहीं करेंगे क्योंकि आपके कथनी और करनी में अंतर है। आपने सही कहा है कि #हम_पहले_भारतीय_हैं, #WeAreIndiansFirst लेकिन हुज़ूर अपने शिष्यों को तो पहले समझाएं। वे मुझे कई बार पाकिस्तान जाने की सलाह दे चुके हैं!!

क्या कहा था भागवत ने?

रविवार को एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया कि यदि कोई हिन्दू कहता है कि मुसलमान यहां नहीं रह सकता है, तो वो हिन्दू नहीं है। गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिन्दुत्व के खिलाफ हैं। ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करना चाहिए। इसके अलावा भागवत ने यह भी कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो।

यह भी पढ़ें : यह रोमांच था या पागलपन

यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को हटाया !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com