Friday - 25 October 2024 - 3:50 PM

महाराष्ट्र की इस सीट पर असदुद्दीन ओवसी ने घोषित किया उम्मीदवार

जुबिली न्यूज डेस्क 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि नासेर सिद्दीकी इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने सिद्दीकी को बधाई दी. अविभाजित शिवसेना के जायसवाल प्रदीप शिवनारायण यहां से पिछली बार चुनाव जीते थे. 2019 में इस सीट से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील विधायक बने थे.

जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम विदर्भ में 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. पार्टी का फोकस उन सीटों पर रहेगा जहां पर मुस्लिम और दलित वोटर्स की संख्या ज्यादा है. इनमें नागपुर, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम, चंद्रपुर, वर्धा और गोदिंया आते हैं.

एआईएमआईएम के विदर्भ यूनिट के अध्यक्ष शाहीद रंगूनवाला ने कहा कि अगर एमवीए इन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देती है तो हम अपने फैसले का विश्लेषण करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मुस्लिम लीडरशिप को आगे लाना है. हम टिकट की मांग नहीं कर रहे बल्कि चाहते हैं कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारे.

ये भी पढ़ें-रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जानें किस मामले में….

पिछले विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 44 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें से दो सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए थे. धुले सिटी सीट से शाह फारूक अनवर और मालेगांव सेंट्रल से मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने चुनाव जीता था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com