इस बार 2019 लोकसभा चुनाव में कई बड़े सितारें अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि सनी भी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तो अमृतसर लोकसभा सीट से किसी हैवीवेट कैंडिडेट को उतारने के मकसद से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पुणे में सनी देओल को मनाने पहुंचे थे।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1119614617158864896
इस मुलाकात से क्या नतीजा निकला, यह तो नहीं पता, लेकिन इतना साफ है कि अमृतसर के लिए भाजपा और शाह कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहते। इतना तय है कि भाजपा किसी भी हालत में सनी को अमृतसर से लड़ाने की कोशिश में है।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1119641234862002176
अमित शाह और सनी देओल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- सुना है सनी पाजी अमित शाह से ये कहने गए थे कि इजाजत हो तो एकबार फिर पाकिस्तान हो आऊं।
मोदी को माया-अखिलेश के DY फॉर्मूले से खतरा
बतादें इससे पहले भी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सनी देओल से मुलाकात करे चुके है, लेकिन वह फिलहाल राजनीति में आने को तैयार नहीं हैं जिसके बाद अमित शाह उन्हें मनाने पहुंचे। अगर सनी से चुनाव लड़तें है तो भी अमृतसर में पार्टी की राह आसान होगी। इस मुलाकात के बारे में प्रदेश के किसी भी नेता को कई जानकारी नहीं है।