Wednesday - 10 January 2024 - 4:14 AM

अमिताभ बच्‍चन का 13 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग बोले- ये शोभा नहीं देता

जुबिली न्यूज डेस्क

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को लेकर फैंस की दीवानगी आज भी बरकरार है।  आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ एक्‍ट‍िव हैं। हाल ही में उन्‍होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की शूटिंग शुरू की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्‍चन का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को लेकर एक सवाल पूछा है। लोग हैरान हैं कि आख‍िर बिग बी को सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने की जरूरत क्‍यों पड़ी!

अमिताभ बच्‍चन का ट्वीट 12 जून 2010 का है। जो उन्‍होंने दोपहर 3:24 बजे किया था। इसमें बिग बी लिखते हैं, ‘अंग्रेजी भाषा में, ‘ब्रा’ एकवचन और ‘पैंटी’ बहुवचन क्यों है?’

अमिताभ बच्‍चन को ये शोभा नहीं देता

इस 13 साल पुराने ट्वीट के वायरल होते ही लोग अपना सिर खुजलाने लगे हैं कि आख‍िर ऐसी क्‍या नौबत आ गई कि अमिताभ को ऐसा सवाल करने की जरूरत पड़ी। एक यूजर ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अमितजी, यह आपका कैसा व्यवहार है?’ एक अन्य ने लिखा है, ‘आखिरकार आपको यही एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल लगा?’ एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसे गरिमा वाले इंसान को इस तरह के सवाल पूछना शोभा नहीं देता, आपको इस पर माफी मांगनी चाहिए।’

फैंस ने किया बिग बी का सपोर्ट

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस ट्वीट को लेकर अमिताभ बच्‍चन का मजाक भी बना रहे हैं। हालांकि, बहुत से फैंस ने बिग बी को सपोर्ट भी किया है। इन फैंस का कहना है कि सवाल अंग्रजी व्‍याकरण का है, भले ही उन्‍होंने उदाहरण में ऐसी चीजों का इस्‍तेमाल किया है, लेकिन बात जो वाजिब पूछ रहे हैं।

 इन फिल्‍मों में नजर आएंगे अमिताभ 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली दफा ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ फिल्‍म में नजर आए थे। आगे उनकी झोली में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, प्रभास और दीपिका के साथ ‘कल्‍क‍ि 2898 AD’ और ‘द इंटर्न’ की रीमेक फिल्‍म भी है। बीते दिनों सिनेमा की दुनिया में सिंगल स्‍क्रीन्‍स के धीरे-धीरे खत्‍म होते प्रभाव और इस कारण टेक्‍निश‍ियंस की घटती नौकरी पर चिंता जाहिर की।

ये भी पढ़ें-‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ की टक्कर के सवाल पर भड़के सनी देओल, कही दी बड़ी बात

अमिताभ ने कहा, ‘बहुत सारे प्रोजेक्शनिस्टों ने अपनी नौकरी खो दी है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनके योगदान को पहचानना महत्वपूर्ण है। एक प्रोजेक्टर की दुनिया, एक अंधेरे कमरे के थिएटर में प्रकाश की किरण और बड़े स्क्रीन पर छवियों की झिलमिलाहट होती है। यही मेरे लिए सिनेमा था।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com