Sunday - 7 January 2024 - 8:50 AM

अब UP की फिजा में महकेगा ‘समाजवादी परफ्यूम’

  • अखिलेश यादव ने लॉन्च किया समाजवादी इत्र

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐेसे में चुनाव में अब तीन महीने से कम का वक्त रह गया है और राजनीतिक दलों ने विधान सभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है।

बात अगर सपा की जाये तो उसे पूरा भरोसा है जनता इसपर उनपर भरोसा करेगी। अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी और तेज कर दी है और जनता के बीच जा रहे हैं।

इसी के तहत समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘समाजवादी इत्र’ नाम से परफ्यूम लॉन्च किया है। इस दौरान सपा ने दावा किया है कि उनका यह परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म करेगा।

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी। इस इत्र को किसने तैयार किया है इसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : इन दस राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये वजह 

यह भी पढ़ें : ICC और क्रिकेट बोर्ड्स को रवि शास्त्री ने किया आगाह, कहा- खिलाड़ी पेट्रोल से…

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा मामले की आई फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि कन्नौज से सपा एमएलसी पम्मी जैन ने इस खास इत्र को तैयार करवाया है। उन्होंने इसको लेकर जानकारी दी है और बताया है कि इस इत्र को तैयार करने में 2 वैज्ञानिकों को 4 महीने में तैयार किया गया है।

इस इत्र की खास बात यह है कि 22 प्राकृतिक इत्र इस्तेमाल किया गया है। कन्नौज से सपा एमएलसी पम्मी जैन ने कहा है कि इसको यूज करेंगे तो आपको समाजवाद की सुगंध महसूस होगी, भाईचारा महसूस होगा और कन्नौज की मिट्टी का भी इसमें उपयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि 22 खुशबुओं का इसलिए मेल किया गया क्योंकि नफरत की आंधी जो फैली हुई है, उसे ये इत्र खत्म करके प्रेम का माहौल बनाने का काम करेगी।

इस अवसर पर उन्होंने एक और बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि एक और प्राकृतिक इत्र को बनाने की तैयारी हो रही है जो 2024 में लॉन्च होगा जो 2024 में पूरे देश में नफरत की फैली आंधी को हटाने का काम करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com