Wednesday - 10 January 2024 - 1:01 AM

लखीमपुर हिंसा मामले की आई फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आ गई है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में फायरिंग की बात सामने आई है।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और उसके करीबी अंकित दास के लाइसेंसी असलहा की बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग होने का उल्लेख है।

हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। एएसपी ने कहना है कि सील बन्द लिफाफे में तीन असलहों की रिपोर्ट आई है। विवेचक कोर्ट के सामने बैलिस्टिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें : इन दस राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये वजह 

यह भी पढ़ें :  ICC और क्रिकेट बोर्ड्स को रवि शास्त्री ने किया आगाह, कहा- खिलाड़ी पेट्रोल से…

घटना के बाद पुलिस टीम अंकित दास को लेकर लखनऊ गई और उसकी निशानदेही पर एक रिपीटर गन और एक पिस्टल बरामद किए थे।

पुलिस ने अंकित की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर को जब्त किया था और चारों असलहों की एफएसएल रिपोर्ट मांगी गई थी।

क्या था पूरा मामला

पिछले महीने तीन अक्तूबर को तिकोनिया में हुए बवाल में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में किसानों की तरफ केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा समेत पन्द्रह बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें :   ‘जिसने भी गोली चलाई उसकी छाती में गोली मारकर दूसरे लोक की यात्रा करा दी’

यह भी पढ़ें :   भोपाल : कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 मासूमों की मौत, बचाए गए 36 नवजात

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आशीष मिश्रा, आशीष पांडेय, लवकुश राणा, शेखर भारती, अंकितदास , भाजपा सभासद सुमित जायसवाल, नन्दन सिंह विष्ट, सत्यम त्रिपाठी, मोहित त्रिवेदी, रिंकू राना, धर्मेंद्र बंजारा और शिशुपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com