Tuesday - 9 January 2024 - 4:03 PM

आखिर आज राहुल गांधी संसद में क्यों नहीं आए?

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली: बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 9 साल में दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। राष्ट्रपति जब अपना संबोधन दे रही थीं, पीएम नरेंद्र मोदी कई बार मेज थपथपाते दिखे। कैमरा जब भी सांसदों की तरफ जाता, लोगों की नजरें विपक्षी सदस्यों पर भी पहुंचतीं लेकिन पांच महीने से भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी कहीं नहीं दिखे।

गांदेरबल जिले में प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में दर्शन

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अकेले बैठी थीं। दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर पहुंचकर पूरी हो गई है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर आज राहुल गांधी संसद में क्यों नहीं आए? इसकी वजह यह है कि राहुल गांधी अभी कश्मीर में ही हैं। आज राहुल और प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए।

मंगलवार सुबह राहुल और प्रियंका श्रीनगर से 28 किमी दूर सेंट्रल कश्मीर में तुल्लामुला पहुंचे। यहीं पर खीर भवानी मंदिर है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें आगे वाली सीट से राहुल उतरते दिखाई देते हैं। प्रियंका गाड़ी के बीच में बैठी थीं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे।

कुंड के पानी का रंग मौजूदा स्थिति का संकेत

जैसे ही राहुल की गाड़ी मंदिर के गेट पर पहुंची, कमांडोज ने कांग्रेस नेता को घेर लिया। भाई-बहन ने माता खीर भवानी के नाम से प्रसिद्ध राज्ञा देवी के मंदिर में दर्शन किए। कश्मीर पंडितों में ऐसी मान्यता है कि मंदिर के नीचे मौजूद कुंड के पानी का रंग घाटी में मौजूदा स्थिति का संकेत देता है। कुंड के पानी का रंग काला या गहरा होना कश्मीर के लिए बुरे समय का संकेत माना जाता है।

ये भी पढ़ें-गर्व से कहो हम शूद्र हैं, लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर लगा बैनर…

इधर, केंद्रीय कक्ष में आगे की पंक्ति में बैठीं सोनिया गांधी पूरे समय चुपचाप राष्ट्रपति का भाषण सुनती रहीं। सत्ता पक्ष के सांसद लगातार मेज पीटते लेकिन विपक्षी सांसद पूरे समय शांत बने रहे। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरने की रणनीति साफ कर दी है। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चीन, एलआईसी समेत कई प्रमुख मुद्दे उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

ये भी पढ़ें-इस बार आम बजट आपको हंसाएगा या रुलाएगा, PM मोदी ने दिए संकेत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com