Monday - 15 January 2024 - 12:41 AM

आखिर क्यों आरएसएस ने की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक

न्यूज डेस्क

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीख नजदीक आने के साथ माहौल भी गंभीर होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहे बनी हुई है।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों ने भाजपा के कुछ वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं और मुस्लिम समाज के कई बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की है। दिल्ली में हुई इस बैठक में अपील की गई कि वे निकट भविष्य में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बैठक करीब साढ़े चार घंटे चली। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि अयोध्या पर आने वाले फैसले को सभी स्वीकार करें और ऐसा माहौल सुनिश्चित करें कि देश के किसी भी हिस्से में किसी तरह से शांति भंग न हो।

इस बैठक में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा भाजपा नेता शाजिया इल्मी, शाहनवाज हुसैन और जफर इस्लाम शामिल थे। इसके अलावा मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद और कुछ अन्य मुस्लिम बुद्धिजीवी भी इसमें मौजूद रहे।

बैठक खत्म होने के बाद कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय की तरफ से कई बार यह कहा गया है कि जो भी फैसला आएगा उसे माना जाए। फिर भी कहीं कुछ गलत नहीं हो, इसका प्रयास किया जा रहा है।’  उनका आगे कहना था, ‘ मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों से अपील की गई है कि वे ऐसा माहौल बनाने में मदद करें जिसमें सभी लोग अदालत के फैसले को मानें।’

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने 40 दिन तक लगातार सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला अगले कुछ दिनों के भीतर सुनाए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : ‘राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में है क्या?’

यह भी पढ़ें :  कश्मीर मुद्दे पर क्या बोली जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com