Sunday - 7 January 2024 - 8:43 AM

बेटी व बेटे पर एक्शन के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं एक दिन पहले ही फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट मामले में जहां सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ तो इसके बाद उनके बेटे अशोक मौर्य को पैसे बांटने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।

अब फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिला है। रिटर्निंग अफसर अतुल कुमार ने बिना इजाजत रोड शो निकालने पर मौर्य को नोटिस जारी करते हुए 72 घंटे में जवाब मांगा है।

प्रशासन का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर जिला प्रशासन के अनुसार मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

वहीं चुनाव प्रेक्षक को सभी तथ्यों और प्रत्याशी को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी गई है। प्रत्याशी का जवाब मिलने और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौर्य का आरोप-सरकार कर रही साजिश

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है।

मौर्य ने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्पीडऩ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को अनावश्यक रूप से थाने में बिठाकर मानसिक तौर पर उत्पीडि़त किया गया। यह सब उनका चुनाव प्रभावित करने के मकसद से किया गया।

सपा नेता ने कहा कि गांव में भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप सत्ता पक्ष की साजिश है।

यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया

यह भी पढ़ें :  यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार

मारपीट के बाद संघमित्रा पर दर्ज हुई थी FIR 

फाजिलनगर में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें : यूएन : रूसी हमले के बाद 10 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार कर रही अपना काम, पुतिन को नहीं दे सकते युद्ध रोकने का निर्देश

बता दें कि मंगलवार को बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। बवाल होने के बाद बीजेपी सांसद संघमित्रा खुलकर अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आ गई थीं।

उन्होंने लोगों से स्वामी प्रसाद को वोट देने की अपील भी की थी। इस मामले में देर रात संघमित्रा समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com