Saturday - 6 January 2024 - 2:18 AM

‘तालिबान राज’ में अफगानिस्तान Cricket TEAM ने दिए खुशी के पल

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

क्रिकेट विश्व कप का क्रेज अब ज्यादा देखने को मिल रहा है। भारत की धरती पर हो रहे हैं विश्व कप में भारतीय टीम इस वक्त सबसे अच्छा खेल दिखा रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में हैं। उसने दुनिया की कई बड़ी टीमों को आसानी से धूल चटाई है।

उनमें पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें शमिल है। ऐसे में भारतीय टीम ने सबसे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दूसरी तरफ इस बार के विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। मौजूद टूर्नामेंट पर गौर करें तो बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगान, नीदरलैड्स जैसी टीमों को कमजोर आंका जा रहा था लेकिन इन चारों टीमों में सबसे ज्यादा किसी टीम ने प्रभावित किया है तो वो अफगानिस्तान की टीम ने।

AFG vs SL World Cup 2023 Highlights: Afghanistan’s players acknowledge the crowd after winning their match against Sri Lanka during the ICC Men’s Cricket World Cup match in Pune, India, Monday, Oct. 30, 2023. (AP)…

दरअसल इस टीम ने तीन मैच ऐसे जीते हैं जिसकी कल्पना शायद वहां के क्रिकेट फैंस ने नहीं की होगी। अफगानिस्तान देश इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। वहां पर जब से तालिबान की वापसी हुई तब से वहां पर संघर्ष की एक नई कहानी देखने को मिल रही है। तालिबान के राज में आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन अब वो लोग उनके राज में भी खुश रहने के मौके तलाश रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने उनके लोगों को खुशी के पल जरूर दिए है।

मौजूदा विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने कुल छह मुकाबले खेले हैं। उनमें 3 मैच जीते हैं, और 3 में हार झेली है। 3 जीत के साथ अफगानी टीम को 6 अंक के साथ वो नंबर पांच पर पहुंच गया है। उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम है, जिनके पास 8-8 अंक मौजूद है।

ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसके अभी रास्ते खुले हुए हैं। अफगानिस्तान टीम को अभी 3 और मैच खेलने हैं, जो क्रमश: नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से होगा।

अगर अफगानिस्तान की टीम तीन में दो जीत हासिल कर लेता है तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री भी हो सकती है। जो अपने आप में इतिहास होगा।

अफगानिस्तान ने सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चित किया। इसके बाद उसका अगला शिकार पाकिस्तान हुआ और उसने 1992 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पाकिस्तान टीम को हराकर सबको हैरान कर दिया है।

इसके बाद उसने कल रात श्रीलंका को हराकर सनसनी फैला डाली है। कुल मिलाकर देखा जाये तो 2019 में अफगानी टीम को भी जीत नसीब नहीं हुई थी लेकिन इस बार वो सेमीफाइनल का दावा ठोंक रही है। अफगानिस्तान टीम के इस प्रदर्शन से एशिया क्रिकेट में उसकी धमक और देखने को मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com