Thursday - 11 January 2024 - 7:57 AM

यूपी की 100 सीटों पर आप ने घोषित किये उम्मीदवार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. लखनऊ पश्चिम से राजीव बक्शी, मध्य से नदीम अशरफ, उत्तरी सीट से अमित श्रीवास्तव, कैंट से दुर्गेश सिंह, बक्शी का तालाब से बलराम वर्मा, सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव और मोहनलालगंज सीट से सूरज कुमार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 100 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दम ख़म के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने 100 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, बाकी 303 सीटों पर भी जल्दी ही नामों का एलान किया जायेगा. पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों पर नज़र रखेगी. अगर कोई प्रत्याशी मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है तो उसे बदला भी जा सकता है.

संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी तय करते वक्त यह कोशिश की है कि हर वर्ग को मौका मिले. जातीय समीकरण का ध्यान रखा गया है. 100 प्रत्याशियों में 35 पिछड़ा वर्ग से हैं, अनुसूचित जाति से 22, ब्राह्मण वर्ग से 20 और मुस्लिम वर्ग से 20 को टिकट दिया गया है.

उन्होंने कहा कि हमारा घोषणापत्र जनता के साथ करार होगा. सरकार बनेगी तो उसे शतप्रतिशत लागू किया जायेगा. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी प्रत्याशी से कोई आवेदन शुल्क नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी इलेक्शन वाच और एडीआर विधानसभा चुनाव की तस्वीर बदलने की तैयारी में

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध : कार समेत बगैर प्रवेशपत्र लोकभवन में घुस गए दो संदिग्ध

यह भी पढ़ें : एम्बुलेंस को लेकर फिर चर्चा में आये बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com