Sunday - 7 January 2024 - 9:06 AM

रामपुर के हुनर हाट में स्वदेशी कलाकारों की कला की शानदार नुमाइश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में इन दिनों हुनर हाट चल रहा है. इस हाट स्वदेशी हस्तनिर्मित शानदार उत्पाद लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने रामपुर के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में ‘हुनर हाट’ का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया. इसका आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया. हुनर हाट 27 दिसम्बर तक चलेगा.

इस अवसर पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री- खादी एवं ग्रामोद्योग और एमएसएमई- सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

हुनर हाट का उद्घाटन करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए आर्थिक विकास बहुत जरूरी है. गरीबी उन्मूलन मोदी सरकार की प्राथमिकता है. इसमें ‘हुनर हाट’ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

गडकरी ने कहा कि रामपुर के इस ‘हुनर हाट’ में देश भर के शानदार स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं. ‘हुनर हाट’ जरूरतमंदों खासतौर से देश के गांवों से आने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों और शिल्पकारों को एक प्रभावी मंच प्रदान कर रहा है. जब ये स्वदेशी उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचेंगे और हमारे कारीगर समृद्ध होंगे, तभी हमारा सपना पूरा होगा.

इस मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि ‘हुनर हाट’ में देश भर के कारीगर और शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ‘हुनर हाट’ ने जरूरतमंद कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बेहतर आजीविका सुनिश्चित की है. ‘हुनर हाट’ ने कारीगरों और शिल्पकारों की पुश्तैनी विरासत को एक प्रभावी मंच प्रदान किया है.

इस अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि देश भर में आयोजित किए जा रहे ‘हुनर हाट’ कारीगरों और शिल्पकारों को बाजार उपलब्ध कराने का एक आदर्श मंच है. ‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के सपने को पूरा कर रहा है. ‘हुनर हाट’ ‘एक जिला एक उत्पाद’ अभियान को भी मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मास्टर कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर और प्रोत्साहित कर ‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को मजबूत करने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ है.

उन्होंने कहा कि एक ओर रामपुर के ‘हुनर हाट’ में मास्टर कारीगरों के स्वदेशी उत्पाद प्रमुख आकर्षण हैं, तो दूसरी ओर लोग इस ‘हुनर हाट’ में देश के लगभग हर कोने से पारंपरिक चीजों का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा ‘जान भी, जहान भी’ थीम पर रोज पेश किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रमुख आकर्षण हैं. यह ‘हुनर हाट’ सांप्रदायिक सद्भाव और देश की विविधता में एकता की भावना को महसूस करने का भी एक अवसर होगा.

इस हुनर हाट में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं देश के दूसरे क्षेत्रों के मास्टर कारीगर और शिल्पकार लकड़ी, पीतल, बांस, कपड़े, कागज, मिट्टी आदि से बने अपने स्वदेशी उत्पाद लेकर आए हैं.

शानदार हथकरघा उत्पाद, लकड़ी और मिट्टी के खिलौने, पोस्टल पेंटिंग, धातु शिल्प, आभूषण, खादी उत्पाद, रामपुरी चाकू, रामपुरी वायलिन, ब्लैक पॉटरी, हर्बल प्रोडक्ट्स, सूखे फूल, लकड़ी लोहे के हस्तशिल्प, ऑइल पेंटिंग, आयरन आर्ट वर्क, बाग प्रिंट, बेंत और बांस के उत्पाद रामपुर के ‘हुनर हाट’ में एक छत के नीचे उपलब्ध हैं.

यहाँ स्मिता राव बेलूर (21 दिसंबर), असलम साबरी (22 दिसंबर), शिबानी कश्यप (23 दिसंबर), राजू श्रीवास्तव (24 दिसम्बर), अहसान कुरैशी (25 दिसंबर), हमसर हयात निजामी (26 दिसंबर) ‘हुनर हाट’ में हर दिन आयोजित होने वाले अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. 27 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाने माने कवि जैसे डॉ. अनामिका अंबर, पॉपुलर मेरठी, डॉ. सुनील जोगी, डॉ. सुरेश अवस्थी, निकहत अमरोहावी, शंभू शिखर, मनवीर मधुर, डॉ. सरिता शर्मा, मंजर भोपाली, सुदीप भोला और गजेंद्र सोलंकी शामिल होंगे.

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि रामपुर का ‘हुनर हाट’ वर्चुअल एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म http://hunarhaat.org पर भी उपलब्ध है. देश और विदेश के लोग ‘हुनर हाट’ के उत्पादों को डिजिटल और ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे.

अगला ‘हुनर हाट’ ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम के साथ शिल्प ग्राम, लखनऊ (यूपी) में 22 से 31 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित होने वाले ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें : इन राज्यों के संगठन में फेरबदल की राह पर कांग्रेस

यह भी पढ़ें : शाह का एलान वैक्सीन आने के बाद CAA के नियम बनायेगी सरकार

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, इंडिया गेट- नई दिल्ली, रांची, कोटा, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि और अन्य स्थानों पर ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com