Wednesday - 1 October 2025 - 2:38 PM

पढ़ें: कैसे राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को सबके सामने खरी-खोटी सुनाई, नकवी ने माफी मांगते हुए कहा,मैं ट्रॉफी ICC को भेज रहा हूं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद उठे ट्रॉफी विवाद पर मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

बैठक में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी को माफी मांगने और ट्रॉफी एसीसी/आईसीसी को भेजने के लिए मजबूर किया।

बैठक की शुरुआत में नकवी ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि वह ट्रॉफी लेकर खड़े रहे, लेकिन खिलाड़ियों ने मोबाइल और वीडियो गेम में व्यस्त रहते हुए सम्मान नहीं दिखाया। नकवी ने यह भी कहा कि अब वह सीधे खिलाड़ियों से ट्रॉफी नहीं देंगे और भारतीय कप्तान को दुबई भेजकर ट्रॉफी लेने को कहें।

मीडिया रिपोट्र्स और कई न्यूज चैनल के हवाले से पता चला है कि इस पर राजीव शुक्ला ने पलटवार किया और कहा कि नकवी का यह रवैया शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि नकवी को पहले भारतीय बोर्ड या किसी अधिकारी से बात करनी चाहिए थी। शुक्ला ने स्पष्ट किया कि भारतीय कप्तान दुबई क्यों आएं, जब पहले ही तय है कि नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा, “आप ट्रॉफी ACC या ICC को भेज दें, हम वहां से मंगवा लेंगे।”

BCCI की कड़ी बातों के बाद नकवी की अक्ल ठिकाने आई। उन्होंने कहा, “आप सही कह रहे हैं। जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ट्रॉफी ICC को भेज रहा हूं, आप वहां से मंगवा लें।” इस पर राजीव शुक्ला ने नकवी का धन्यवाद किया।

पूरा विवाद फाइनल मुकाबले के बाद शुरू हुआ था, जब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने नकवी से सीधे ट्रॉफी लेने से इंकार किया और कहा कि वह ट्रॉफी अब ACC कार्यालय में सुरक्षित रहेगी। नकवी के माफी के बाद अब यह ट्रॉफी जल्द ही भारत पहुंच सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com