Tuesday - 8 July 2025 - 10:41 AM

ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया 25% से 40% तक टैरिफ, 1 अगस्त से लागू

वॉशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्लोबल ट्रेड वॉर की आग भड़का दी है। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार समेत 14 देशों पर 25% से लेकर 40% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

 किन देशों पर कितना टैरिफ?

देश टैरिफ (%)
जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, ट्यूनिशिया 25%
दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया 30%
लाओस, म्यांमार 40%
इंडोनेशिया 32%
बांग्लादेश 35%
थाईलैंड, कंबोडिया 36%

ट्रंप ने क्या कहा?

व्हाइट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा: “जिन देशों ने अमेरिका के साथ फेयर ट्रेड डील में दिलचस्पी नहीं दिखाई, उनके लिए 1 अगस्त के बाद कड़े फैसले लागू होंगे।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई देश जवाबी टैरिफ लगाएगा, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में जवाब देगा। ट्रंप ने साफ किया कि ब्रिटेन, चीन और वियतनाम के साथ डील फाइनल हो चुकी है, जबकि भारत के साथ बातचीत अंतिम चरण में है।

इस कदम से क्यों बढ़ी चिंता?

  • वैश्विक बाजारों में अस्थिरता की आशंका

  • पहले से मौजूद मुद्रास्फीति, स्लो ग्रोथ और सप्लाई चेन संकट और गहराने का डर

  • कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं अमेरिकी बाजारों पर निर्भर

इस साल 2 अप्रैल 2025 को ट्रंप ने पहली बार 10% बेस टैरिफ का ऐलान किया था, जिसे 90 दिन के लिए रोक दिया गया था। यह रोक 9 जुलाई को खत्म हो रही है और अब इसे सीधे 25%-40% तक बढ़ा दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com