जुबिली न्यूज डेस्क
श्रीलंका में हालात सुधरने के बजाए और बिगड़ते जा रहे हैं। आर्थिक संकट और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद हालात और खराब हो गए हैं।
प्रदर्शनकारी राजपक्षे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व पीएम पर हिंसा भडक़ाने का भी आरोप है, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

जहां सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया तो वहीं मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश दिया।
दरअसल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा लोगों से ‘हिंसा और बदले की भावना वाले कृत्य’ रोकने की अपील के बाद मंत्रालय का यह आदेश सामने आया है।
क्या है श्रीलंका के हालात
पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के समर्थकों और सरकार के विरोधियों के बीच जमकर झड़प हुई। श्रीलंका सरकार ने देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है तो वहीं राजधानी कोलंबो में जवानों की तैनाती की गई है।
राष्ट्रपति राजपक्षे ने मंगलवार को लोगों से हिंसा और बदले की कार्रवाई रोकने की अपील की। इसके साथ ही राजपक्षे ने जनता से राजनीतिक और आर्थिक संकट को सुलझाने की कसम खाई।
यह भी पढ़ें : जानिए कौन से दर्द में की जाती है गर्म या ठंडी सिकाई
यह भी पढ़ें : भारी तबाही की आशंका के साथ आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है असानी
यह भी पढ़ें : विदेशी चंदा मामले में CBI के रडार पर हैं गृह मंत्रालय के अधिकारी

बीते सोमवार को पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उनके पैतृक आवास में आग लगा लगा दी। इसके अलावा आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उनके सरकारी आवास में भी घुसने और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। हजारों प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम राजपक्षे के सरकारी आवास के मुख्य द्वार को तोडक़र अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन हथियारों से लैस सैनिकों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व पीएम और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : मोहाली ब्लास्ट को लेकर सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ओडिशा की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, आंध्र में तेज आंधी के साथ बारिश
यह भी पढ़ें : Mother’s day : अगर वास्तव में माँ बनना आसान होता
श्रीलंका में जारी प्रदर्शन और देशव्यापी कर्फ्यू के बाद मंगलवार को कोलंबो स्टॉक बाजार को बंद कर दिया गया। अपने बयान में स्टॉक बाजार की ओर से कहा गया कि उन्हें यह सूचना दी गयी कि सेंट्रल बैंक का रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट सस्टिम मंगलवार को काम नहीं करेगा। इसके कारण स्टॉक बाजार में केंद्रीय जमा तंत्र फंड के सेटलमेंट और प्रतिभूतियों के सेटलमेंट का काम भी नहीं हो पायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
