Friday - 5 January 2024 - 1:17 PM

सीतापुर में जनसम्पर्क के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सियासी पार्टियों के बीच चल रही ज़बानी जंग अब हिंसक होने लगी है. मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी और बबीता फोगाट की गाड़ियों पर हमले के बाद शनिवार को सीतापुर जिले में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. इस झड़प में लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह दूसरी झड़प है. इससे पहले प्रथम चरण के मतदान के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ था. जानकारी मिली है कि सीतापुर जिले में बिसवां कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पिपरी गाँव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्त्ता जनसंपर्क के दौरान आमने-सामने आ गए. मारपीट से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. आपस में लाठी-डंडों के साथ ही धारदार हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

पिपरी गाँव में हुआ यह विवाद बीजेपी के रामू और सपा के नसीम अहमद के बीच वोट मांगने को लेकर शुरू हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से बहस तल्ख होती गई. अचानक से लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. पुलिस ने घायलों को भर्ती करा दिया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : प्रेम अमरता में है क्षणभंगुरता में नहीं

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर

यह भी पढ़ें : प्रियंका की पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह ने भी खींचा अपना हाथ , थामा BJP का दामन

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com