जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के साथ 25 नवम्बर से 8 दिसम्बर के दौरान कोरोना वायरस के नए स्वरूप से सम्बन्धित देशों से प्रदेश में आए लोगों के प्रभावी आइसोलेशन तथा लक्ष्ण के आधार पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री आज एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 के उपचार एवं बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रति हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाए।
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा का रास्ता हुआ आसान, सरकार के सामने आया था ये प्रस्ताव
ये भी पढ़े: बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड वरिष्ठ महाप्रबंधक रहस्यमय स्थिति गायब
उन्होंने कहा कि कोरोन वायरस के नए स्वरूप को ध्यान को रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि विगत 25 नवम्बर से 8 दिसम्बर के दौरान वायरस के नए स्वरूप से सम्बन्धित देशों से प्रदेश में आए लोगों के प्रभावी आइसोलेशन तथा लक्ष्ण के आधार पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। इन देशें से 9 दिसम्बर के बाद प्रदेश में आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की जाए।
जो लोग अन्य यूरोपीय देशों से आएं हैं, अगर उनको कोरोना वायरस का कोई लक्षण महसूस हो रहा है, तो वह लोग भी अपनी कोविड की जांच अवश्य करा लें: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@sanjaychapps1 @ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) December 23, 2020
ये भी पढ़े: 1 रुपए का ये सिक्का बना देगा आपको करोड़पति, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़े: अब एजेंसियों के निशाने पर किसान नेता व पंजाबी गायक
सीएम योगी ने प्रदेश द्वारा पूरे देश में कोविड-19 के सर्वाधिक संख्या में टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है। उन्होंने प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एक लाख टेस्ट प्रति मिलियन के आधार पर जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त- दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वाॅर्ड में नियमित राउण्ड लें। अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरण तथा आक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता रहे।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/nSEGN6HKaA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 23, 2020
उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ- साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। इसकी वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए।
इस सम्बन्ध में जिला स्तर पर संचालित गतिविधियों की गहन माॅनिटरिंग करते हुए वैक्सीन की स्टोरेज, कोल्ड चेन तथा ट्रांसर्पोटेशन के सम्बन्ध में सभी प्रबन्ध समय से किए जाएं। उन्होंने वैक्सीनेर्टस के प्रशिक्षण कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े: यूँ ही राह चलते चलते: अतीत के गुनगुने ख्वाब से रूबरू एक जीवंत दस्तावेज
ये भी पढ़े: तो अब इस वजह से ट्रोल हुई बॉलीवुड क्वीन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
