Saturday - 6 January 2024 - 10:16 AM

25 लोगों को मिलेगा ‘हिंदी सेवा सम्मान’, लखनऊ के सुरेंद्र दुबे का नाम भी शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

हिंदी सेवा के प्रति समर्पित प्रभासाक्षी के तत्वावधान में 25 लोगों को 26 अक्टूबर को ‘हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही भारत के शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 20वीं वर्षगाँठ 26 अक्टूबर 2021 को ‘विचार संगम’ नामक कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन करने जा रही है।

इस कार्यक्रम में देश के राजनीतिक दलों के प्रवक्ता के साथ-साथ धर्म, समाज तथा मीडिया से जुड़े प्रतिष्ठित लोग अपनी बात रखेंगे। हर साल की तरह इस बार भी संस्थान की तरफ से 25 लोगों को हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

चयन मंडल ने ‘हिंदी सेवा सम्मान’ के लिए जिन नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस बार लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे को सम्मानित किया जा रहा है। सुरेंद्र दुबे को पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब-करीब 30 साल का अनुभव है। उन्होंने दैनिग जागरण गोरखपुर में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दी जबकि देश की जानीमानी न्यूज एजेंसी यूएनआई के लम्बे समय तक संपादक रहे हैं।  

  • अक्षत शर्मा, प्रबंध संपादक- स्वदेश, भोपाल
  • डॉ. राकेश शर्मा, संपादक- वीणा, इंदौर
  • प्रो. गोविंद सिंह आईआईएमसी, नयी दिल्ली
  • डॉ. सौरभ मालवीय विशेषज्ञ- राज्य परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान- उत्तर प्रदेश
  • धनंजय चोपड़ा मीडिया शिक्षक- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • डॉ. सी. जयशंकर बाबू विभागाध्यक्ष- हिंदी, पांडिचेरी विश्वविद्यालय
  • वीर विक्रम बहादुर मिश्रा पूर्व संपादक, स्वतंत्र भारत
  •  भगवंत प्रसाद पाण्डेय संपादक, चरित्र विकास
  • सुरेंद्र दुबे पूर्व ब्यूरो प्रमुख- यूएनआई
  • के. बक्स सिंह सलाहकार संपादक, के न्यूज चैनल
  • प्रमोद गोस्वामी, पूर्व ब्यूरो प्रमुख, पीटीआई भाषा
  • डॉ. गीता शुक्ला संपादक, स्पूतनिक
  • सूर्य मणि रघुवंशी, संपादक, चिंगारी
  • निशीथ जोशी, स्थानीय संपादक- पंजाब केसरी, उत्तराखण्ड
  • डॉ. ऋतु दुबे, प्रधानाचार्य- निस्कोर्ट, गाजियाबाद
  • श्रीमती ऋचा सिंह, अध्यापिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता
  • श्रीमती वर्षा मेहर, यूट्यूबर और कवियत्री
  • राजेन्द्र श्रीवास्तव, शिक्षाविद् एवं बाल साहित्यकार
  • डॉ. कायनात काज़ी, लेखिका व पयर्टनविद्
  • प्रभात कुमार ‘उत्सुक’, प्रख्यात लेखक
  • डॉ. इंदिरा दांगी, साहित्यकार
  • दीपक गिरकर, लेखक
  • अशोक मधुप, वरिष्ठ पत्रकार
  • डॉ. शंकर सुवन सिंह , प्राध्यापक

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com