Saturday - 6 January 2024 - 8:55 AM

महाराष्ट्र में 17 लाख कर्मचारी आज से करेंगे हड़ताल, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार की टेंशन बढ़ने वाली है. महाराष्ट्र सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच रस्साकशी शुरू है. सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों सहित 17 लाख से अधिक राज्य सरकार के कर्मचारी मंगलवार से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे.

इस कदम से SSC और HSC परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर असर पड़ने की संभावना है क्योंकि स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का हिस्सा होंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बातचीत में थोड़ी प्रगति होने के बाद सोमवार को हड़ताल की पुष्टि की गई. जिन्होंने कहा कि वे मांग का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन करेंगे.

राज्य सरकार कर्मचारी संघ के महासचिव विश्वास काटकर ने कहा ‘हम आश्वासन नहीं चाहते हैं. हम एक नीति घोषणा चाहते हैं कि OPS लागू किया जाएगा’. काटकर ने बताया कि राज्य सरकार, जिला परिषदों, नगर परिषदों के कर्मचारी और राज्य सरकार के स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक हड़ताल का हिस्सा होंगे.

इससे पहले सोमवार दोपहर में शिंदे और फडणवीस के साथ-साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार और विधान परिषद के नेता अंबादास दानवे ने यूनियनों से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे ने कहा ‘सरकार OPS का अध्ययन करने और जल्द ही अपनी रिपोर्ट देने के लिए अधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एक समिति गठित करेगी.

ये भी पढ़ें-टेस्ट हुआ ड्रॉ लेकिन सीरीज भारत के नाम

वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘OPS को लागू करने का फैसला करने वाले राज्यों ने अभी तक अपना रोडमैप घोषित नहीं किया है.’ उन्होंने कहा ‘सरकार को यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के साथ कोई अन्याय न हो. गौरतलब है कि शिंदे सरकार पर OPS लागू करने का दबाव है, खासकर हाल के उपचुनावों में हार के बाद जहां OPS एक चुनावी मुद्दा बन गया था.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com