Saturday - 6 January 2024 - 9:47 AM

टेस्ट हुआ ड्रॉ लेकिन सीरीज भारत के नाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। ट्राविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63 नाबाद) के जुझारू अर्द्धशतकों के चलते चौथा और आखिरी टेस्ट बगैर हार और जीत के ड्रॉ खत्म हो गया है।

इस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन की शुरुआत में 88 रन से पिछड़ा हुआ था।

मैथ्यू कुह्नेमन (06) का विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को तब मजबूती मिली हेड और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिये करीब 49 ओवर में 129 रन की साझेदारी कर डाली।

सलामी बल्लेबाज हेड ने 163 गेंद पर 10 चौकों और दो छक्कों के साथ 90 रन का योगदान दिया जबकि लाबुशेन ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए 213 गेंद में मात्र सात चौके लगाकर 63 रन की नाबाद पारी खेली।

पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा

  •  2022/23: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)
  •  2020/21: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
  •  2018/19: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
  •  2016/17: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड-

  • भारत- 569 मैच, 172 जीत, 175 हार, 1 टाई, 221 ड्रॉ
  • ऑस्ट्रेलिया- 853 मैच, 405 जीत, 229 हार, 2 टाई, 217 ड्रॉ

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ 2023 का हाल

  • पहला मैच (नागपुर)- भारत की एक पारी और 132 रनों से जीत
  • दूसरा मैच (दिल्ली)- भारत छह विकेट से जीता
  • तीसरा मैच (इंदौर)- ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत
  • चौथा मैच (अहमदाबाद)- मैच ड्रॉ

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

  • उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 333 रन
  • विराट कोहली (भारत)- 297 रन
  • अक्षर पटेल (भारत)- 264 रन

इस बीच न्यूजीलैंड में जारी एक मैच से यह अच्छी खबर आई है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है और इसी के साथ टीम इंडिया ने WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।

ऐसा हुआ संभव

इंदौर टेस्ट में में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन भारतीय टीम की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई थी जब उसको श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर आधारित होना पड़ा। श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है। ऐसे में भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना तय हो गया है।

अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम किया था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी और चौथे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया लेकिन विराट कोहली की पारी से टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की है ऑस्ट्रेलियाई टीम को काबू कर रखा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com