Sunday - 7 January 2024 - 1:32 PM

वह 10 देश जहां हैं कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण

  • जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 54.71 लाख हो गई
  • भारत भी शामिल हुआ टॉप दस संक्रमित देशों में
  • सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 98,218 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क

दुनिया के दो सौ से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपना पांव पसार चुकी है। कहीं कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत ज्यादा तो कहीं कम। दुनिया के कोरोना संक्रमित देश इस पर नियंत्रण करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, पर सफलता मिलती दिख नहीं रही है। कुछ ही गिनती के देश है जहां कोरोना पर नियंत्रण पाया जा चुका है, बाकी सभी जंग लड़ रहे हैं।

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 54.71 लाख हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक दुनिया भर में 3,45,962 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 98,218 लोगों की मौत हो चुकी है जबक 16.62 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। संक्रमण के मामले में ब्राजील और रूस की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं।

ये भी पढ़े: क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ?

यह भी पढ़ें : ये कोरोना काल है या कन्फ्यूजन काल ?

यह भी पढ़ें : करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये

एक दिन में ब्राजील में अमरीका से ज्यादा मौतें

ब्राजील में पहली बार चौबीस घंटे के भीतर अमरीका से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। कल ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण से 807 मौतें हुईं जबकि अमरीका में 620 लोगों की जान गई। कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील इस समय 374,898 मामलों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर पर है। राष्ट्रपति बोलसोनारो संक्रमण फैलने की जिम्मेदारी प्रांतीय गवर्नरों और शहरों के मेयरों पर डाल रहे हैं।

वहीं स्पेन ने देश में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को कम किया है। स्पेन का कहना है कि मौतों का हिसाब लगाने के दौरान करीब 2000 लोगों के आंकडों को दो बार गिन लिया गया था। इसके साथ अब स्पेन का मौतों का आंकड़ा अब 26,834 हो गया है। इससे एक दिन पहले यहां ये आंकड़ा 28,752 था।

भारत भी शामिल हुआ टॉप दस संक्रमित देशों में

भारत में भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ता जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद से इसमें जबर्दस्त तेजी आई है। सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र है। वहीं यूपी और बिहार में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 144,950 हो गया है, जबकि संक्रमण से 4,172 लोगों की मौत हो चुकी है। आइये जानते हैं वह 10 देश जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं-

अमरीका – कुल 1,662,375 संक्रमित, 98,218 लोगों की मौत
ब्राज़ील – कुल 374,898 संक्रमित, 23,473 लोगों की मौत
रूस – कुल 354,427 संक्रमित, 3,633 लोगों की मौत
ब्रिटेन– कुल 262,547 संक्रमित, 36,996 लोगों की मौत
स्पेन – कुल 235,400 संक्रमित, 26,834 लोगों की मौत
इटली– कुल 230,158 संक्रमित, 32,877 लोगों की मौत
फ्रांस – कुल 183,067 संक्रमित, 28,460 लोगों की मौत
जर्मनी – कुल 180,600 संक्रमित, 8,309 लोगों की मौत
तुर्की – कुल 157,814 संक्रमित, 4,369 लोगों की मौत
भारत– कुल 144,950 संक्रमित, 4,172 लोगों की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com