Saturday - 6 January 2024 - 5:49 AM

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 1.17 लाख नये मामले

जुबिली न्यूज डेस्क  

भारत में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1.17 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में यह 5 जून, 2021 के बाद की सबसे अधिक वृद्धि है।

बताते चलें कि देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण दूसरी लहर की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।

गुरुवार को सामने आए कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1,17,000 के करीब रही। इसका मतलब यह है कि दैनिक मामले केवल 10 दिनों में 10 गुना से अधिक हो गए हैं।

मालूम हो कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे।

देश में कोरोना के अब तक 3,52,26,386 मामले सामने आ चुके हैं। देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में 36265 केस, प बंगाल में 15421 केस, दिल्ली में 15097 केस, तमिलनाडु में 6983 केस, कर्नाटक में 5031 केस सामने आ चुके हैं।

भारत में कुल मामलों में 67.29 फीसदी नए मामले इन्हीं 5 राज्यों से आए हैं, जबकि कुल केसों के 30.97 प्रतिशत केस महाराष्ट्र से मिले हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अब तक 4.83 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत केरल में 221 लोगों की हुई। इसके अलावा बंगाल में 9 लोगों की जान गई।

यह भी पढ़ें :  सऊदी अरब से आये 40 लाख रुपये की हुई लूट

यह भी पढ़ें :  सोनिया ने क्यों कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं ?

यह भी पढ़ें :  IPL : तो फिर ये होगा लखनऊ की टीम का नाम! जानिए और भी बहुत कुछ

शुरू हुआ पाबंदियों का दौर

देश भर में दर्जनों राज्य सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के साथ-साथ साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर चुकी हैं। हालांकि, कई राज्यों में राजनीतिक रैलिया जारी हैं, जहां अगले कुछ हफ्तों और महीनों में चुनाव होने वाले हैं।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों को जिला और उप-जिला स्तर पर 24म7 नियंत्रण कक्ष फिर से स्थापित करने का निर्देश दिया है। इसका मकसद गंभीर मरीजों के लिए एम्बुलेंस और अस्पताल के बिस्तर की बुकिंग जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

केंद्र ने राज्यों को भेजे दिशा-निर्देश

केंद्र सरकार ने नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त रूप से चिकित्सा चिकित्सक, परामर्शदाता और अन्य संबंधित कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवकों का स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें :   PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द

यह भी पढ़ें :   अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर 

केंद्र के निर्देश ने इन नियंत्रण कक्षों में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए कंप्यूटर और ब्रॉडबैंड के संदर्भ में बुनियादी ढांचे को सक्षम करने और निर्दिष्ट आबादी के लिए पर्याप्त फोन लाइनों की आवश्यकता पर जोर दिया है। इसके अलावा केस के आधार पर नियंत्रण कक्षों को चौबीसों घंटे चालू रखने के लिए कहा गया है।

देश में ओमिक्रॉन के मिले 3000 से ज्यादा केस

देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 3007 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1199 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 876, दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204 केस सामने आए हैं।

वहीं तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, यूपी में 31, आंध्र प्रदेश में 28, बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, एमपी में 9, उत्तराखंड में 8 केस सामने आ चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com