Thursday - 1 June 2023 - 4:47 PM

प्रियंका का ट्वीट- शायद, किसी ने ध्यान नहीं दिया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जब से राजनीति में कदम रखा है, तब मीडिया से लेकर आम जनता तक सभी उन पर नजर बनाए हुए हैं।

गुजरात के गांधीनगर में प्रियंका ने अपने पहले भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था, लेकिन इसी भाषण में कुछ ऐसा हुआ कि जिसपर शायद काफी कम लोगों का ध्यान गया।


दरअसल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रियंका गांधी के गुजरात में दिए गए भाषण में सबसे अच्छी बात ये थी कि उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत ‘बहनों और भाईयों’ से की थी। ये अभी तक जारी उस ट्रेंड से अलग है जिसमें लोग भाईयों और बहनों से भाषण की शुरुआत करते हैं।‘

सुष्मिता देव के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा कि मुझे लगा किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया।


प्रियंका गांधी ने गुजरात में भाषण की शुरूआत बहनों और भाईयो से की। प्रियंका ने ऐसा करके पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली। दरअसल, प्रधानमंत्री अपने भाषण की शुरूआत भाइयों और बहनों से करते हैं, वे अक्‍सर अपने संबोधन में भइयों और बहनों से जनता को संबोधित करते हैं।

बताते चले कि प्रियंका गांधी वाड्रा का ये अभी तक तीसरा ही ट्वीट है। इससे पहले उन्होंने गुजरात में हुई रैली के बाद दो ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने साबरमती आश्रम की तस्वीर साझा की थी और अपने अनुभव के बारे में बताया था।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com