Thursday - 11 January 2024 - 6:36 PM

यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज ने गाया ‘हर-हर शंभू’ गाना, तो मौलाना ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

मुजफ्फरनगर. आज कल किसी भी चीज की विरोध करना बेहद ही आसान हो गया है। हर छोटी बड़ी बात के लिए लोग लोग विरोध करना शुरू कर दे रहे है। ऐसे ही एक यूट्यूबस सिंगर को विरोध झेलना पड़ रहे है। सिंगर के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि मुस्लिम होते हुए उसने हिन्दू गाना को गाया। जिसके बाद से ही वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई।

इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने कांवड़ मेले में ‘हर-हर शंभू’ का एक गाना रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। इस गाने की आम लोगों ने जमकर सराहना कर रहे हैं, तो वहीं देवबंद के कुछ मौलाना इसकी विरोध करते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि फरमानी का कहना है कि वह एक कलाकार है और उसे हर तरह के गानों को गाना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर वायरल किया

बता दें कि फरमानी उस समय विवादों में फंस गई जब उसने इस बार की कावड़ यात्रा में शिव शंभू का एक गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर डालकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे लोग पसंद कर रहे है तो वहीं देवबंदी मौलवियों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए फ़रमानी की मां फातिमा ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले उसकी सफलता से परेशान होकर यह सब कर रहे हैं। उनकी बेटी अपने बेटे को भी पाल रही है, नमाज भी पढ़ती है और रोजा भी रखती है।मां ने बताया कि वह यह सब कुछ अपने बच्चे को पालने के लिए कर रही है। वह भक्ति गीत भी गाती है और कव्वाली भी। यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।

फरमानी नाज ने कहा कि वह एक कलाकार है और उसे सभी तरह के गाने गाने पड़ते हैं। बता दें कि मौलाना मुफ्ती अरशद फारुकी ने फरमानी नाज का नाम लिए कहा कि किसी दूसरे धर्म की शिनाख्त वाले कार्यों से मुसलमानों को परहेज करना चाहिए। क्योंकि इस्लाम मजहब में इस तरह के क्रियाकलापों की सख्ती के साथ मनाही है।मुसलमानों को गैर इस्लामी कार्यों से बचना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com