Sunday - 7 January 2024 - 12:16 AM

OTT पर ये 5 इजरायली फिल्में और वेब सीरीज देख कांप उठेगा रूह

जुबिली न्यूज डेस्क

इजरायल में हर तरफ तबाही का मंजर है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने वहां रॉकेट दाग दिए और अब युद्ध छिड़ गया है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग घायल हो गए हैं। चीख-पुकार के बीच भयावह मंजर की तस्वीरें सभी के दिलों को छलनी कर रही हैं। इजरायल का सिनेमा भी भारत में काफी फेमस है। वहां की फिल्में-वेब सीरीज काफी पसंद की जाती हैं।

हम आपको उन इजरायली वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगेगा कि मौजूदा वक्त का नजारा कैमरे में कैद हो गया है।

1. म्यूनिख गेम्स 

म्यूनिख गेम्स फिलीस्तीनी आतंकवादी संगठन ब्लैक सेप्टेंबर ग्रुप द्वारा ओलंपिक विलेज पर हमला करने के 50 साल बाद की एक कहानी है, जिसमें इजराइली टीम के 11 सदस्य मारे गए थे। इसके क्रिएटर Michal Aviram हैं। स्टार्स की लिस्ट में सेनेब सालेह, यूसेफ ‘जो’ स्वीड और सेबेस्टियन रूडोल्फ हैं।

2. तेहरान

‘तेहरान’ एक इजरायली स्पाई-थ्रिलर टीवी सीरीज है। इसे जोंडर और ओमरी शेन्हार ने लिखा है। डैनियल सिरकिन का डायरेक्शन है। सीरीज का प्रीमियर 22 जून 2020 को इजराइल में और 25 सितंबर को इंटरनेशनल लेवल पर Apple TV+ पर हुआ।

3. द स्पाई

ये सच्ची घटना पर बेस्ड है। इसे गिदोन रैफ ने बनाया और डायरेक्ट किया है। इजरायल की खूफिया एजेंसी मोसाद के जासूस एली कोहेन की लाइफ पर बेस्ड है। ऐसी कहानी, जो आपको झकझोर देगी। आपकी रूह कांप जाएगी।

4. मोसूल 

अगर आप अभी हुए इजरायल हमले के दर्द को महसूस करना चाहते हैं और करीब से देखना चाहते हैं तो ‘Mosul’ जरूर देखें। कहानी आतंकी हमले की है।

5. Valley of Tears trailer

‘वैली ऑफ टीयर्स’ एक दर्दनाक ड्रामा सीरीज है, जो इजरायल में 1973 के योम किप्पुर युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दो युवा लड़ाकों की कहानी दिखाई गई है, उनके साथ गलत हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com