Sunday - 7 January 2024 - 12:49 PM

हत्या व अपराध में योगी शासन टॉप पर, कांग्रेस ने किया सरकार पर वार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने मुख्यमंत्री के गृह जनपद में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में जांच के नाम पर नृशंसतापूर्ण तरीके से पीट-पीट कर की गयी घृणित हत्या को उत्तर प्रदेश में रिकार्ड तोड़ अपराध की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश योगी शासन में जंगलराज में बदलकर पिछले कई वर्षों में एनसीआरबी के आंकड़ों में पहले स्थान पर अपना स्थान बनाये हुए है. कानून व्यवस्था को सरकार के संरक्षण में अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं आम जनता भयाक्रांत है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस की गहरी संवेदना है. मृतक के परिजनों के साथ न्याय मिलने तक कांग्रेस खड़ी रहेगी.

उंन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कोई साधारण घटना नही है, पुलिस के इकबाल पर सवाल उठता है. कांग्रेस पार्टी उच्चस्तरीय जॉच की मांग करती है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि पुलिस की भूमिका योगी शासन में लगातार शक के घेरे में है.

पंकज तिवारी ने कहा कि हत्या, लूट, अपराध व बलात्कार सहित अपहरण की बढ़ती घटनाओं के साथ हाथरस में एक बेटी के साथ हुई घृणित घटना में मुख्यमंत्री सहित पूरे सत्तापक्ष ने जिस तरह अपराधियों को संरक्षण देने व पीड़िता के सम्मान को आहत व कलंकित करने की घटना को देश भुला नहीं है. भाजपा सरकार इस मुगालते में न रहे कि लोगों को कुछ याद नहीं है, जनता सब याद रखती है और योगी शासन की क्रूरता और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति पर समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देगी और भाजपा के एक-एक गलत कामों का हिसाब लेगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या लूट अपराध दुराचार की बयार है-क्योंकि यहां भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह गोरखपुर में व्यापारी के साथ दुःखद घटना हुई उसी तरह आगरा में नाबालिग बच्चे के साथ पुलिसिया ज़ुल्म ढाया गया, यहां पुलिस व अपराधी सरकार के संरक्षण में तांडव मचाये हुए हैं, और मुख्यमंत्री मिथ्या आंकड़ों के सहारे अपना यशोगान करने में मस्त हैं तो वहीं जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त है. जिसकी चिंता भाजपा सरकार को रत्तीभर भी नहीं है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन कवाब मंगाकर पुलिस के शिकंजे में आ गया आतंकी

यह भी पढ़ें : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व से पूछे ये अहम सवाल

यह भी पढ़ें : छोटे इमामबाड़े के पास की दुकानों पर बने शेड पर चला बुल्डोज़र

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण का झूठा ढोल पीटने वाली सरकार बताये की पुलिस का इतना दुस्साहस किसके कहने पर बढ़ता जा रहा है कि संभ्रांत व्यक्ति व नाबालिग बच्चो पर योगी जी की पुलिस क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने में हिचक नहीं रही है. उन्होंने कहा कि मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ परिजनों को एक करोड़ की सहयोग राशि व एक व्यक्ति को सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com