Saturday - 6 January 2024 - 7:22 PM

योगी ने किया लता चौक का लोकार्पण, अयोध्या को लेकर ये क्या कह गए CM

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे।

अयोध्या को लेकर सीएम ने कही ये बात 

बता दे कि योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आज अयोध्या अपना पुराना गौरव प्राप्त कर रही है। रामनगरी को सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज हमने लता चौक का लोकार्पण कर दिया है। इसी तरह नगर के हर चौराहे को भव्य बनाया जाएगा। चौक में 92 कमल के फूल लगाए गए हैं जो कि उनके जीवन के वर्षों को दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर में लता चौक की तरह ही, हर चौराहे को महर्षि वाल्मीकि, रामानंदाचार्य और अलग-अलम महर्षियों के नाम पर बनाएंगे।

विकास के रास्ते में नहीं होगी कोई भी रुकावट

आग उन्होने कहा कि  500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। इसी तरह हम अपने सभी तीर्थों को सजाएंगे। नगर में एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम विकास के रास्ते में कोई भी रुकावट नहीं आने देंगे। अयोध्या को तीर्थ केंद्र के रूप में विकसित करेंगे।अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे।समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें-नरेश उत्तम पटेल सपा के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बने, जानें क्यों मिला फायदा

जानें लता मंगेशकर चौक की खासियत

लता मंगेशकर चौक का निर्माण 7.9 करोड़ में  हुआ है। स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के भजनगूंजेंगे । मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी। वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। 14 टन वजनी वीणा को बनाने में  70 लोग लगे। कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में वीणा बनाई गई है। पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने वीणा की डिजाइन बनाई है। वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं। लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें-कोर्ट ने इसलिए लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर जाने की दी इजाजत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com