Monday - 22 January 2024 - 9:39 PM

योगी सरकार नये साल में देगी खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना की वजह खेल जगत पूरी तरह से प्रभावित रहा है। आलम तो यह है कि ओलम्पिक भी इस साल कोरोना की वजह से नहीं हो पाया है। इसके आलावा कई बड़ी प्रतियोगिता को कोरोना की वजह से टाल दिया।

इस वजह से खिलाड़ियों में काफी निराशा है लेकिन नये साल में एक बार फिर खेलों की दुनिया पटरी पर लौट सकती है। उधर यूपी सरकार सूबे के खिलाड़ियों को नये साल पर विशेष तोहफा देने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘लक्ष्मण’ और ‘रानी लक्ष्मीबाई’ को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को बहुत जल्द इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सकता है।

  • 118 पुरुष खिलाडिय़ों को ‘लक्ष्मण पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है
  • 49 महिला खिलाडिय़ों को ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है
  • 3.11 लाख रुपये नगद, लक्ष्मण या रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है

सरकार ने नये साल पर खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। बता दें कि इस पुरस्कार के लिए राज्य भर के करीब सौ महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने सामान्य, वेटरन और पैरा वर्ग में आवेदन किया है। इस पुरस्कार से मुख्यमंत्री खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हैं।
‘लक्ष्मण पुरस्कार’ की शुरुआत पहली बार 1975 में हुई थी। अर्जुन पुरस्कार की तरह यूपी में ‘लक्ष्मण पुरस्कार’की शुरुआत की गई थी। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों को इस पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। इसके बाद साल 2000 में महिला खिलाड़ियों को ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाने लगा।

यह भी पढ़े :  IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो

यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो

यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com