Thursday - 11 January 2024 - 4:36 AM

तो क्या योगी सरकार एक और रिकॉर्ड की तरफ बढ़ा रही कदम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। तीन साल में रिकॉर्ड 39.53 करोड़ पौधरोपण के बाद 2020- 2021 में भी योगी सरकार पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगवाकर एक और रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है। इसमें भी एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है, ये खुद में एक रिकॉर्ड होगा।

पहले 2017, 2018 और 2019 में क्रमश: 5.17, 11.77 और 22.59 करोड़ (कुल 39.53 करोड़) पौध लगाए गये थे। 2021-2022 में भी लक्ष्य 30-35 करोड़ से अधिक पौध लगाने का है। यह लक्ष्य बढ़ भी सकता है।

ये भी पढ़े: कोरोना इम्पैक्ट : लाखों का पेट भरने वालों पर रोजी-रोटी का संकट

ये भी पढ़े: इस जंग में TMC के आगे BJP हुई चित्त

इस साल भी पहले 25 करोड़ पौध रोपण का ही लक्ष्य था, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर इसे बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया। अगर लक्ष्य के अनुसार ही पौध रोपण हुआ तो भी छह वर्षो में रिकर्ड 134.59 करोड़ पौधे लगेंगे।

ये भी पढ़े: PAK का ‘आरोग्य सेतु’ ऐप ऐसे लगा रहा भारत में सेंध

ये भी पढ़े: फिर सील हुआ राजस्थान बॉर्डर, कोविड-19 मामले बढ़े

प्रदेश के जलवायु क्षेत्र के अनुसार किस क्षेत्र में किस प्रजाति के पौधे लगे हैं इसकी योजना सरकार नवंबर में ही तैयार कर चुकी थी। इसके बारे में मुख्य सचिव आर.के. तिवारी की ओर से 21 नवंबर 2019 को ही सभी मंडलायुक्तों, डीएम, प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभागीय निदेशक और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश भेजा जा चुका है।

लखनऊ- कानपुर सबसे आगे

एक दिन में सर्वाधिक पौधे लखनऊ में लगेंगे। दूसरे नंबर पर कानपुर होगा। यही दो मंडल ऐसे हैं जहां एक दिन में दो करोड़ से अधिक पौधे लगने हैं। मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बस्ती और आजमगढ़ मंडल को छोड़ दें, तो बाकी सभी मंडलों में एक- एक करोड़ से अधिक पौधे लगने हैं।

हिस्सा बनेंगे 14 विभाग

एक दिन में 25 करोड़ पौधरोपण का रिकार्ड बनाने में 14 विभाग (सहकारिता, उद्योग, ऊर्जा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य, परिवहन, रेलवे, रक्षा, उद्यान और गृह विभाग) हिस्सेदार बनेंगे। सर्वाधिक 60.80 लाख पौधे उद्यान विभाग लगाएगा।

ये भी पढ़े: इस तारीख को होगी बीईओ परीक्षा, UPPCS ने जारी किया संशोधित कैलेंडर

ये भी पढ़े: तमिलनाडु: कोरोना से पी‍ड़ित DMK विधायक का निधन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com