Wednesday - 10 January 2024 - 8:25 AM

विपक्ष को जवाब देने के लिए योगी सरकार ने बनाई नई टीम

न्‍यूज डेस्‍क

प्रदेश की खराब कानून व्‍यवस्‍था और युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर लगातार विपक्ष सूबे की योगी सरकार पर निशाना साध रही है। विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कमर कस ली है। इसके लिए उन्‍होंने अपनी नई टीम बनाई है, जिसमें चार अनुभवी मंत्रियों को जगह दी है।

दरअसल,  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चार नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। अब सरकार का पक्ष दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व राज्य मंत्री अनिल राजभर रखेंगे।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा पहले से ही प्रदेश सरकार के प्रवक्ता हैं। जो समय-समय पर सरकार का पक्ष रखते हैं। इस तरह अब सरकार के छह प्रवक्ता हो गए हैं। जो सरकार के काम को जनता को बताएंगे। साथ सरकार का पक्ष भी रखेंगे। इसके अलावा विपक्ष के अरोपों का जवाब भी देंगे।

आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ओबीसी चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में डिप्टी सीएम है। केशव मौर्य को उत्तर प्रदेश की राजनीति में योगी के बाद दूसरे नंबर का नेता माना जाता है।

वहीं दिनेश शर्मा का भी प्रदेश की राजनीति में बड़ा ओहदा माना जाता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर रहे दिनेश शर्मा दो बार लखनऊ के मेयर रह चुके हैं।

दिनेश शर्मा 2008 में पहली बार लखनऊ के मेयर चुने गए और 2012 में फिर मेयर बने। 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और साथ ही गुजरात का प्रभारी भी नियुक्त किया।

दिनेश शर्मा अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी रहे हैं, बताया जाता है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 2006 में अपना आखिरी भाषण भी दिनेश शर्मा को चुनाव जिताने के लिए ही दिया था। दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भी भरोसेमंद नेता हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com