Monday - 22 January 2024 - 10:12 PM

मायावती का आरोप- बसपा के विकास मॉडल को अपना बता रही है योगी सरकार  

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गई है। योगी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में लगातार कई ऐसे प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं, जो सुर्खियों में रहे हैं। नोएडा के पास बन रही फिल्म सिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर काम बढ़ा दिया गया है, साथ ही कुछ महानगरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

यूपी में हो रहे विकासा कार्यों को आपना बताने की राजनीति काफी पहले से चली आ रही है। कभी अखिलेश यादव योगी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि उनके कार्यो को योगी सरकार अपना बता रहें हैं। अब इस लड़ाई में मायावती भी आ गई हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी सरकार पर लगाया कि जो प्रोजेक्ट उनके द्वारा शुरू किए गए थे, अब बीजेपी सरकार उन्हें अपना बताकर जनता के सामने पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में यूपी के ये दिग्गज दिखाएंगे दमखम

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने गंगा एक्सप्रेस-वे समेत हो रहे विकास के अन्य काम को अपनी पार्टी का विकास मॉडल बताया और कहा कि उनके किये काम पर पहले समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास का काम रोकने में तत्कालीन केन्द्र की कांग्रेस सरकार को भर आड़े हाथ लिया।

मायावती ने आज इसे लेकर लगातार तीन ट्वीट किये। उन्होंने कहा कि यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट, पूरे जगजाहिर तौर पर ये सभी बसपा की मेरी सरकार के दौरान ही तैयार किये गये विकास के प्रख्यात मॉडल हैं, जिसे लेकर पहले सपा और भाजपा अपनी पीठ थपथपाती रहती है।

ये भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल में जेडीयू के चुनाव लड़ने को लेकर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, कन्नौज सहित यूपी के प्राचीन और प्रमुख शहरों में बुनियादी सुविधा की कई स्कीम तथा इनके रिकार्ड समय में पूरा कराने का काम भी बसपा का विकास मॉडल है, जो कानून द्वारा कानून के राज में प्राथमिकता में रहा जिसका फायदा सर्व समाज को मिला।

बसपा प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार मेरी सरकार के 2012 में जाने के बाद भी यूपी में जो कुछ थोड़ा बहुत विकास संभव हुआ वो बसपा की सोच का ही फल है। मेरी सरकार में यह काम तेजी से होते अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार राजनीतिक स्वार्थ के लिये पर्यावरण के नाम पर अड़ंगेबाजी नहीं करती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com