जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले कई लोगों ने पाला बदला है और सत्ता की चाहत में कई लोगों ने एनडीए का दामन थाम लिया है। यूपी में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने चुनाव आते-आते अखिलेश यादव से अपनी पुरानी दोस्ती तोड़ दी और बीजेपी के साथ अपना रिश्ता जोड़ लिया जबकि ओमप्रकाश राजभर ने यहीं सबकुछ किया और फिर से एनडीए के साथ चले गए है।
ये दोनों लोग अब लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए है। इतना ही नहीं दोनों ही लोगों को अब योगी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर समझौता हुआ है।
इस समझौतेके तहत राष्ट्रीय लोक दल से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 तथा बीजेपी से तीन नेताओं को मंत्री बनाने का भरोसा दिलाया गया है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को एक सीट दी गई है।
उधर योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द किया जा सकता है और नये मंत्रियों को जगह दी जा सकती है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पांच मांच को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
ये एक तरह से छोटा मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें राजभर की पार्टी से एक, जयंत चौधरी आरएलडी से 2 था बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे को मौका दिया जा सकता है।