Sunday - 21 January 2024 - 5:17 PM

दादा के बैंक में पोता हुआ विलफुल डिफाल्टर

न्यूज डेस्क

देश के अमीरों में शुमार बिड़ला परिवार के यशोवर्धन बिड़ला को कर्ज न चूका पाने की वजह से यूको बैंक ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यश बिड़ला के ग्रुप की कंपनी बिड़ला सूर्या लिमिटेड ने यूको बैंक का 67 करोड़ रुपये का कर्ज न चूका पाने के चलते उन्हें डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया है। बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर बताते हुए, बैंक ने कहा कि कंपनी के पास 100 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट थी, इन पर 67 करोड़ रुपये से ज्यादा ब्याज बाकी था।

इस लोन को 2013 में एक नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट के तौर पर क्लासिफाई किया गया था। किसी कर्जदाता को जब विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है तो न केवल उसके मौजूदा बिजनस, बल्कि किसी भी कंपनी जिसमें वह डायरेक्टर है, उसे फंडिंग नहीं मिल सकती।

आपको बता दें कि यश बिड़ला के परदादा, घनश्याम दास बिड़ला ने यूको बैंक की स्थापना की थी। जी. डी. बिड़ला के भाई रामेश्वर दास बिड़ला यश बिड़ला के पिता अशोक बिड़ला के दादा थे। बेंगलुरु में एक एयर क्रैश में उनके माता-पिता की मृत्यु होने के बाद यश बिड़ला ने 23 साल की उम्र में कारोबार संभाला था।

ज्यादातर कंपनियां घाटे में

यश बिड़ला ग्रुप के पास करीब एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां हैं जिनमें जेनिथ स्टील, बिड़ला पावर, बिड़ला लाइफस्टाइल और श्लोका इन्फोटेक शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियां घाटे में चल रही हैं और कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। पिछले साल भी कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ा था जब ग्रुप की तीन कंपनियों- बिड़ला कोटसिन, बिड़ला श्लोका एजुटेक और जेनिथ बिड़ला पैसे के लेनदेन को लेकर जांच के घेरे में आ गईं थीं। यह जांच निवेशकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट का पैसा वापस न मिलने की शिकायत के बाद शुरू हुई थी।

घनश्याम दास बिड़ला ने की बैंक की स्थापना

कोलकाता के इस बैंक की स्थापना यश बिड़ला के परदादा घनश्याम दास बिड़ला ने की थी। जी डी बिड़ला के भाई रामेश्वर दास बिड़ला, यश बिड़ला के पिता अशोक बिड़ला के दादा थे। कई सालों तक ग्रुप का संचालन सलाहकारों ने किया। बिड़ला श्लोका एजुटेक के तहत यह ग्रुप कई चैरिटेबल संस्थान और स्कूल का संचालन भी करता है।

ये भी पढ़े: मुख़र्जी नगर में फैला तनाव, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

विलफुल डिफॉल्टर?

किसी कर्जदार को विलफुल डिफॉल्टर घोषित करना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें उन्हें अपनी स्थिति को पेश करने का पर्याप्त मौका मिलता है। किसी कर्जदार को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ तब बताया जाता है जब वह जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाता है। यानी, उसके पास कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त संसाधन है, उसके बाद भी कर्ज नहीं चुकाता है। इसके अलावा कर्जदाता को बिना बताए ऐसेट्स की बिक्री और पैसे को दूसरे कामों में लगाने के चलते भी किसी व्यक्ति को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जाता है।

ये भी पढ़े : इस तरह से करें EPF अकाउंट का फंड ट्रांसफर

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com