Thursday - 1 August 2024 - 10:34 AM

WOW ! साई लखनऊ ट्रेनीज ने नेशनल वेटलिफ्टिंग में जीते 9 GOLD

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ एनसीओई) के वेटलिफ्टिंग ट्रेनीज ने तमिलनाडु के नागरकोइल में आयोजित नेशनल सीनियर, जूनियर व यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, दो रजत व 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम किये।

ट्रेनीज ने चैंपियनशिप में 19 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है जिसमे 13 जूनियर सेक्शन व 6 यूथ सेक्शन में बने। पदक विजेताओ को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

https://twitter.com/SAI_Lucknow_/status/1611674118273007616?s=20&t=9x656VMp4S_cnjJxFAOzdw

साई लखनऊ के लिए उषा (55 किग्रा) ने जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में कांस्य व इंटर स्टेट सीनियर में रजत जीता।सोनम सिंह ने जूनियर 59 किग्रा, नवदीप कौर ने जूनियर 71 किग्रा व जूनियर 96 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते। अमृता पी.सोनी (81 किग्रा) ने यूथ  में स्वर्ण, जूनियर में कांस्य पदक जीते।

https://twitter.com/SAI_Lucknow_/status/1611037408430284800?s=20&t=fpH8-bNzCThcs3wRMVTffw

एम.मार्टिना देवी (81 किग्रा व 87 किग्रा से अधिक) ने यूथ में स्वर्ण, जूनियर में स्वर्ण, इंटर स्टेट सीनियर में कांस्य जीता।पूर्णिमा पाण्डेय (87 किग्रा से अधिक) ने नेशनल  सीनियर में स्वर्ण  व इंटर स्टेट सीनियर में स्वर्ण जीते। अंजली पटेल ने जूनियर 45 किग्रा व सृष्टि यादव ने यूथ 71 किग्रा में कांस्य  पदक जीते। शिवा चौधरी ने जूनियर 73 किग्रा में रजत पदक जीता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com