Thursday - 11 January 2024 - 1:46 PM

WORLD कराटे फेडरेशन ने भारत में कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन को दी स्थाई मान्यता

लखनऊ। काफी अरसे से भारत में कराटे में मची उथल-पुथल पर विराम लग गया है। इस दिशा में एक अहम फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा मान्यता प्राप्त कराटे की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ने पूर्ण बहुमत से कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) को स्थाई मान्यता प्रदान कर दी है।

वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की गत 15 नवंबर को दुबई में हुई अपनी आम सभा की बैठक में कराटे की पुरानी संस्था कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (काई) को स्थाई रूप से असंबद्ध कर दिया है। इसी के साथ अब  विजय तिवारी की अध्यक्षता वाली कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) ही भारत में कराटे खेल के विकास व प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त एकमात्र संस्था होगी।

इस बारे में कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) के अध्यक्ष  विजय तिवारी और महासचिव  संजीव जांगड़ा ने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन का धन्यवाद किया और सभी कराटे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और कराटे प्रेमियों को विश्वास दिलाया कि भारत में कराटे के विकास हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।

भारत के लाखों कराटे खिलाड़ियों और हज़ारों प्रशिक्षकों ने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सराहनीय फैसले का स्वागत करते हुए हार्दिक खुशी जताई। इस फैसले पर कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष  टीपी हवेलिया और महासचिव  जसपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे देश में कराटे खेल को मजबूती मिलेगी और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलने का रास्ता प्रशस्त होगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों का आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में प्रदर्शन भी बेहतर होगा।

बताते चले कि वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा इस बारे में भारतीय ओलंपिक संघ और केंद्रीय खेल मंत्रालय को जारी किये गए पत्र में जानकारी दी गई है और कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन को मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को संबोधित पत्र में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष एंटोनियो एस्पोनेज ने ये उल्लेख किया है कि भारतीय ओलंपिक संघ बिना किसी विलंब के वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की भारत में सदस्य संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन (केआईओ) को ओलंपिक चार्टर रूल 28 के तहत मान्यता देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com