Saturday - 6 January 2024 - 3:28 PM

World Hearing Day 2019 : ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं ये समस्याएं

कहा जाता है कि म्यूजिक सुनने से इंसान रिलेक्स फील करता है। इस बात को फॉलो करने के चक्कर में हम दिन में नजाने कितने घंटे ईयरफोन पर गाने सुनते रहते हैं। गाने सुनने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसके लिये जो ईयरफोन हम इस्तेमाल करते हैं वो हमारी सुनने की क्षमता को प्रभावित करते हैं।

वर्ल्ड हियरिंग डे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘hearWHO’ नाम से एक नई ऐप शुरू की है। यह ऐप आपके कानों की सुनने की क्षमता का आकलन करेगी। आपको बस ईयरफोन लगाना है। इसके बाद आपको एक स्कोर दिया जाएगा, जिससे पता चलेगा की आपकी सुनने की क्षमता कितनी अच्छी है। अगर आपका स्कोर कम आता है तो यह ऐप आपको किसी ईएनटी डॉक्टर को दिखाने की सलाह भी देगी है। यह ऐप  IOS और Android पर चलाई जा सकती है और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से होने वाली समस्याएं-

एयर पैसेज बंद होने का खतरा- गानें सुनने के लिये ईयरफोन को आपको अपने ईयर कैनाल के पास में लगाना पढ़ता है, जिसके चलते हवा का प्रवाह कानों में रुक जाता है। जिससे काफी टाइप के कान के इन्फेक्शन हो सकते हैं।

कानों का सुन्न होना- लंबे समय तक ईयरफोन लगाकर रखने से हमारे कान सुन्न पड़ जाते हैं और थोड़े समय के लिए कुछ भी साफ सुनाई नहीं देता। शुरुआत में ये समस्या छोटी लगती है लेकिन कुछ समय बाद ये समस्या हमारी सुनने की क्षमता को हमेशा के लिए प्रभावित कर सकती है।

दिमाग पर नकारात्मक असर-  ईयरफोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स निकलती हैं, जो लंबे समय के लिए हमारे दिमाग की फंक्शनिंग पर असर डाल सकती हैं। हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा दिमाग से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए अगर कान में कोई समस्या होगी तो इसका प्रभाव हमारे दिमाग पर भी पड़ सकता है।

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 466 मिलियन लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सुनने की क्षमता खो दी है और भविष्य में ये आंकड़ा 630 मिलियन के पार जा सकता है। लोगों का ईयरफोन की तरफ बढ़ता झुकाव इस समस्या को और गंभीर बना रहा है।https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com