Wednesday - 10 January 2024 - 3:58 AM

World Cup Semifinal : कीवियों का शिकार करने उतरेगी टीम इंडिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वन डे विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जायेगा। जहां एक ओर भारतीय टीम ने नौ लगातार मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल की गाड़ी पकड़ी है तो दूसरी तरफ कीवियों को मुश्किल से सेमीफाइनल में जगह मिली है लेकिन अब असली मुकाबले की बारी है क्योंकि सेमीफाइनल में जो भी टीम हारेगी उसका विश्व कप जीतने का सपना टूट जायेगा।

World Cup India vs New Zealand Semi Final Playing 11: विश्व कप भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल प्लेइंग 11 (Source: Twitter/@BCCI)

इस मैच के ज़रिए इंडिया टीम न्यूज़ीलैंड से 4 साल पुराना बदला भी लेना चाहेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

2019 विश्व कप में भारतीय टीम का सपना कीवियों ने तोड़ दिया था और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।

हालांकि अब हालात पूरी तरह से बदल गए है और कीवियों के खिलाफ भारत जीत का दावेदार है। मुकाबले में जो जीतेगा वो सीधे फाइनल में पहुंच जायेगा और जो हारेंगा उसे अगले चार साल तक इंतेजार करना होगा।पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब समय आ गया है जब उनकी टीम को किस्मत का साथ चाहिए ताकि चीजें उनके पक्ष में जा सकें। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी टीम में दम है लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि किस्मत भी उनका साथ देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com