Thursday - 11 January 2024 - 11:10 AM

WORLD CUP : AUS से हारकर SA फिर चोकर्स, अब भारत से होगा फाइनल

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहारे भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थन पक्का कर लिया।

जहां अब उसका मुकाबला भारत से होगा। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स ही रह गई और सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया।

SOCIAL MEDIA

साउथ अफ्रीका का स्कोरकार्ड (212, 49.4 ओवर्स)

  • पहला व‍िकेट: टेम्बा बावुमा (0), व‍िकेट-म‍िचेल स्टार्क (1-1)
  • दूसरा व‍िकेट: क्विंटन डिकॉक (3), व‍िकेट- जोश हेजलवुड (2-8)
  • तीसरा व‍िकेट: एडेन मार्करम (10), व‍िकेट- म‍िचेल स्टार्क (3-22)
  • चौथा व‍िकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (6), विकेट- जोश हेजलवुड ( 4-24)
  • पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन (47), विकेट- ट्रेविस हेड (5-119)
  • छठा विकेट: मार्को जानसेन (0), विकेट- मार्को जानसेन (6-119)
  • सातवां विकेट: गेराल्ड कोएत्जी (19), विकेट- पैट कमिंस (7-172)
  • आठवां विकेट: केशव महाराज (4), विकेट- मिचेल स्टार्क (8-191)
  • नौवां विकेट: डेविड मिलर (101), विकेट- पैट कमिंस (9-201)
  • दसवां विकेट: कगिसो रबाडा (10), विकेट- पैट कमिंस (10-212)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकॉर्ड

  • पहला विकेट: डेविड वॉर्नर (29), विकेट- एडेन मार्करम (1-60)
  • दूसरा विकेट: मिचेल मार्श (0), विकेट- कगिसो रबाडा (2-61)
  • तीसरा विकेट: ट्रेविस हेड (62), विकेट- केशव महाराज (3-106)
  • चौथा विकेट: मार्नस लाबुशेन (18), विकेट- तबरेज शम्सी (4-133)
  • पांचवां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल (1), विकेट- तबरेज शम्सी (5-137)
  • छठवां विकेट: स्टीव स्मिथ (30), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (6-174)
  • 7वां विकेट: जोश इंग्लिस (28), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (7-193)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (व‍िकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी संघर्ष करना पड़ा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक समय 174 रनों पर ही उसके 6 विकेट गवां दिया था लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com