Saturday - 13 January 2024 - 1:17 AM

World Cup 2019, AUS vs AFG : कंगारुओं ने अफगानी शेरों को निपटाया

ब्रिस्टल। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वार्नर (नाबाद 89) और कप्तान आरोन फिंच (66) की जोरदार पारी के बदौलत अफगानिस्तान को आईसीसी विश्व कप में 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 96 रन की साझेदारी करके मैच पर अपनी पकड़ बना डाली। फिंच ने 49 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। कप्तान गुलबदीन नायब ने फिंच का विकेट लिया। वार्नर ने 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 89 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी।

1147212934

इससे पूर्व नजीबुल्लाह जादरान (51) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने किसी तरह से विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में 38.2 ओवर में 207 रन बनाने में कामयाब रही। इसके साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों 150 का स्कोर तक नहीं पहुंच सकी हो लेकिन अफगानिस्तान ने यहां पर 207 रन का स्कोर बनाना ही बड़ी बात है।


इस तरह से क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 208 रन का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। दोनों सलामी बल्लेबाजे दूसरे ओवर तक पावेलियन की राह पकड़ चुके थे। नजीबबुल्लाह जादरान ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए पचासा जड़ा। कप्तान गुलबदीन नायब और जादरान ने पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की वहीं रहमत शाह, कप्तान गुलबदन और आखिर में राशिद खान ने अच्छे हाथ दिखाते हुए अफगान को किसी तरह से 200 के पार तक पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जंपा और सीमर पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
जादरान ने थोड़ी समझदारी से खेल दिखाते हुए 49 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया। कप्तान नायब ने 33 गेंदों पर 31 रन बनाये इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा जबकि रहमत शाह ने 60 गेंदों पर 43 रन का योगदान दिया। उन्होंने छह लगाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com