Thursday - 1 August 2024 - 10:48 AM

पहले प्यार फिर झूठ और फिर…

जुबिली स्पेशल डेस्क

अक्सर लोग प्यार करते हैं और फिर धोखा खाते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद उनकी जिंदगी तबाह और बर्बाद हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उस वीडियो में उस महिला ने अपने साथ हुए धोखे को बयां किया है। उसने वीडियो में बताया है कि कैसे उसे प्यार में धोखा मिला।

हाल में टिक टॉक पर एक सवाल लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या है कि आपको कैसे पता चला कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है और आपने उसे कैसे पकड़ा है। इसी क्रम में एक महिला ने अपना दर्द बयां किया है और सोशल मीडिया पर बताया है कि उसे आखिर कैसे उसके प्रेमी उसको धोखा दिया है।

यह कहानी अमेरिका की डेनियल ब्राउन नामक महिला की है। हालांकि उसकी इस कहानी को 90 हजार से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है।

यह भी पढ़ें : … और झारखंड में इस सरकारी विभाग ने ही ज़ब्त कर ली मालगाड़ी

यह भी पढ़ें : सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े

यह भी पढ़ें : कार से सफ़र करेंगे सीएम योगी तो उड़ेंगे लापरवाह अधिकारियों के होश

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

डेनियल ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र टिक टॉक के माध्यम से एक वीडियो पर किया है। यह वीडियो खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है। डेनियर ने वीडियो में बताया कि एक उसका प्रेमी घर काफी देर से आया।

इतना ही नहीं अपने साथ उसने अपने साथ एक कॉफी का कप भी लेकर आया था। प्रेमिका डेनियल इसका कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि उसे काफी पीने का मन है। इसके बाद कॉफी पीने के लिए शॉप पर गया और लेकर आया।

डेनियल को उसकी इस बात पर थोड़ी हैरानी हुई उसने अपने प्रेमी से पूछा, कि तुम मेरे लिए कॉफी लेकर क्यों नहीं आए? इसके बाद डैनियल ने उससे कप ले लिया और कॉफी पीने लगी लेकिन तभी उसकी नजर काफी कप पड़ी जिसपर ब्रिटनी लिखा था जो उसके प्रेमी की पूर्व प्रेमिका का नाम था।

दरअसल राज तब खुल गया जब डेनियल का प्रेमी जिस शॉप से कॉफी लेकर आया था वहां कॉफी ऑर्डर करने वाले का नाम कॉफी कप पर लिखकर उसे दिया जाता है। डेनियल को ये समझते देर नहीं लगी कि ये कॉफी उसके ब्वायफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऑर्डर की थी और उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है।

इसके बाद प्रेमी से इस नाम के बारे में पूछा तो उसने सफाई में बेहत अजीब जवाब दिया और कहा कि कॉफी सर्व करने वाले ने गलती से कप पर अपना ही नाम लिख दिया है क्योंकि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग ये नहीं है।

इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई और डेनियल ने ये कॉफी कप उसके मुंह पर फेंक कर वहां से चली गई। डेनियल की ये कहानी लोग खूब देख रहे हैं और सुन रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com