Saturday - 6 January 2024 - 9:49 PM

क्या हर वयस्क को लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पूरी विश्व को अपनी चपेट में लेने वाला कोरोना महामारी अब तीसरा साल में प्रवेश कर चुकी है। इसके साथ ही विश्व के अधिकांश देशों में कोरोना वैक्सीनेशन भी हो चुका है लेकिन इसके बाद भी कोरोना खत्म नहीं हो रहा है। कई देशों में तो बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है, बावजूद इसके कई देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

बात अगर भारत की जाये तो कोरोना अब पूरी तरह से काबू में है। ऐसे में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटती नजर आ रही है। वहीं चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप समेत दुनिया भर के कई देशों में कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : मायावती की इस हार के लिए मीडिया और मुसलमान ज़िम्मेदार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

इस वजह से भारत सतर्क हो गया है और उसका पूरा फोकस वैक्सीन पर है। अब सरकार बच्चों के टीकाकरण पर फोकस कर रही है। जानकारी के मुताबिक 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को टीका अभियान भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य को हार के बाद जीत का मज़ा चखाने वाली है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के CM ने BJP को बताया यूपी में कितने में पड़ा विधायक

वहीं अन्य देशों में कोरोना के मामले बढऩे के बाद भारत सरकार अलर्ट पर है और इससे निपटने की तैयारियां तेज की जा रही हैं। एक न्यूज एजेंसी की माने तो सभी वयस्कों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने को लेकर सरकार गम्भीर है और इसको लेकर प्लॉन बना रही है।

हालांकि अब तक इस पर फैसला नहीं हो सका है कि यह बूस्टर डोज पहली दो खुराकों की तरह ही फ्री होगी या फिर इसका चार्ज वसूल किया जाएगा। इसको लेकर सरकार एक से दो दिन के अंदर कोई कदम उठा सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com