Tuesday - 30 July 2024 - 11:29 AM

बिना इंटरनेट कर सकेंगे चैट, WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, जानें कैसे

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉट्सऐप हमेशा अपने फीचर को लेकर नए बदलाव करता रहता है. एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर की जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट करके दी. कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह यूजर्स के फ्री और प्राइवेट कम्यूनिकेशन के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी. इसके लिए वॉट्सऐप ने इंटरनेट ब्लॉक होने पर प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट होने वाला फीचर को रोलआउट किया है. इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के चैट कर सकेंगे. साथ ही प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे.

इस बीच कंपनी ने ईरान में हो रहे मानवाधिकारों के शोषण को लेकर ग्लोबल कम्यूनिटी से आगे आने को कहा है. वॉट्सऐप ने ग्लोबल कम्युनिटी से ईरान के लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. वॉट्सऐप ने इसके लिए प्रॉक्सी उपलब्ध कराने के लिए कहा है ताकि ईरान के लोग बिना किसी रुकावट आपस में कनेक्ट रह सकें. वॉट्सऐप ने आगे लिखा कि अगर आपके देश में वॉट्सऐप ब्लॉक है, तो आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने के लिए प्रॉक्सी को यूज कर सकते हैं. प्रॉक्सी सर्वर से किए जाने वाले सभी मैसेज भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे और ये मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

प्रॉक्सी क्रिएट का लिंक किया शेयर

कंपनी ने कहा कि इंटरनेट बंद होने की वजह से अगर यूजर्स को वॉट्सऐप से कनेक्ट होने में परेशानी हो रही है, तो वे वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के सर्वर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर्स के साथ कनेक्ट रह सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप ने उन यूजर्स के लिए प्रॉक्सी क्रिएट का लिंक भी शेयर किया है, जो अपने फ्रेंड्स और फैमिली की मदद करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-महिलाओं को ‘सेक्स मशीन’ समझते हैं खाड़ी देशों के पुरुष, जानें अरबी साहित्य

क्या होता प्रॉक्सी सर्वर

प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है, जो यूजर की पहचान बताए बिना इंटरनेट से किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकता है. यह क्लाइंट और इंटरनेट के बीच प्रतिनिधि का काम करता है. जब कोई यूजर प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से किसी वेबसाइट को एक्सेस करता है, तो प्रॉक्सी सर्वर सबसे पहले यूजर की रिक्वेस्ट को लेकर वेबसाइट तक पहुचता है और फिर यूजर की रिक्वेस्ट के अनुसार इनफार्मेशन लेकर वापस यूजर को दिखाता है.कंपनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 2023 इंटरनेट शटडाउन कभी न हों. जैसा कि हम महीनों स ईरान में देख रहें हैं. तो हमें उम्मीद है कि यह समाधान उन लोगों की मदद करेगा जहां सुरक्षित और विश्वसनीय कम्युनिकेशन की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-Delhi Mayor Election : वोटिंग से पहले आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com