जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमेठी लोकसभा सीट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इस सीट को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है।
इस वजह से बीजेपी के होश उडऩा तय माना जा रहा है। मायावती ने 24 घंटे के अंदर रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हें सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाने का बड़ा कदम उठाया है।
बसपा ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं की घोषणा की है। बसपा ने अपनी इस लिस्ट में अमेठी से उम्मीदवार बदलते हुए नन्हें सिंह चौहान को उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ सीट से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया है।