Thursday - 11 January 2024 - 7:52 AM

नेतन्याहू ने क्यों कहा ये आजादी की दूसरी लड़ाई? बताया आगे का प्लान

जुबिली स्पेशल डेस्क

हमास और इजरायल पिछले 22 दिन से जंग जारी है। इस जंग में अब तक गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वही एक रिपोर्ट में हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें होने का दावा किया गया है। इसके बावजूद जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।

हालात तो ऐसे हैं कि दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमला जारी है। इसकी शुरुआत पहले सात अक्टूबर को हमास ने की थी।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

इसके बाद जवाब देने के लिए इजरायल ने भी हमला बोला और लगातार रॉकेट और मिसाल ने हमला जारी रखा है। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो जारी किया और कहा है कि गाजा में अस्पताल के नीचे चल रहा हमास का हेडक्वॉर्टर।

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा अस्पताल के नीचे है। IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज मीडिया से साझा की है।

वहीं नेतन्याहू ने गाजा पर शुक्रवार आधीरात की भारी बमबारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना गाजा में घुसी। ऐसे में ये जंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है।

उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि अब हमारा लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है।

हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है।

नेतन्याहू ने कहा कि हमारे कमांडर्स और जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है। मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है। हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढक़र एक बहादुर जवान हैं. उन सभी में जीत का जज्बा है। गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या अब बढक़र 7703 हो गई है जबकि अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com