Saturday - 6 January 2024 - 4:20 PM

मायावती ने BJP की प्रचंड जीत पर क्यों जताया शक?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बना ली है जबकि कांग्रेस को केवल एक राज्य में सरकार बनाने का मौका मिल रहा है।

बीजेपी ने न सिर्फ कांग्रेस से छत्तीसगढ़ और राजस्थान छीन लिया बल्कि उसने इन छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।

कांग्रेस को भी ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी नतीजों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए सोमवार को बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी को घेरा है।

उन्होंने लिखा कि देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।

मायावती यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प रहा, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी है। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।

बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई, किन्तु उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।

इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इण्डिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में आहुत। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com