Tuesday - 9 January 2024 - 10:51 PM

एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख से फोन पर क्यों की बात ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक में सियासी उठा-पटक जारी है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की राह में कांटे बिछाने से चूक नहीं रहे हैं। हालात तो ऐसे बन चुके हैं कि कभी उद्धव ठाकरे की सरकार जा सकती है।

हालांकि उद्धव ठाकरे जहां एक ओर शिवसेना को बचाने मेें जुटे हुए तो दूसरी ओर बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों से एक बड़ा आह्वान किया है।

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों के सामने इमोशनल कार्ड खेला था और एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और शिवसैनिकों के सामने इमोशनल कार्ड खेलते हुए एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को शिवसेना के उसूलों के खिलाफ बताया है। अब से कुछ देर पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एमवीए के खेल को पहचानो…!

वही अब महाराष्ट्र के राजनितिक उठापटक के बीच अब राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से एक बार नहीं बल्कि दो बार फोन पर बात कर उनका समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश की है। जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है।

बता दे कि शिंदे ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया सियासी स्थिति को लेकर बात की है। बता दें कि एकनाथ शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं. वहीं शिंदे गुट का दावा है कि शिवसेना से समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 50 के पार हो जाएगा।

पार्टी नेता संजय राउत ने कड़े तेवर दिखाते हुए यहां तक कहा कि बागियों का हिसाब किया जाएगा। शाम तक उनका हाल लोगों को पता चल जाएगा। शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है।

साथ ही पार्टी नेता संजय राउतकहा कि जिन्होंने अपनी स्वार्थभरी राजनीति के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिन्होंने हमें छोड़ दिया है, वह हमारे पैतृक नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com