Thursday - 11 January 2024 - 7:40 PM

MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू

जुबिली स्पेशल डेस्क

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों आज वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है।

एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान बुधवार (15 नवंबर) को समाप्त हो गया। मध्य प्रदेश में इस वक्त शिवराज यानी बीजेपी की सरकार है और वो एक बार फिर सत्ता में लौटने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश में इस बार कमल का फूल नहीं खिलेंगा और कांग्रेस वहां पर सत्ता हासिल करने जा रही है। कांग्रेस कह रही है कि इन्होंने हमारी सरकार गिराकर धोखे से सत्ता में वापसी की थी।

ऐसे में जनता उनके साथ है मध्य प्रदेश में शुक्रवार (17 नवंबर) विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग होने जा रही है। चुनाव आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं तीन दिसम्बर को नतीजे आयेंगे। मध्य प्रदेश जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दोनों तरफ दिग्गजों ने जमकर पसीना बहाया है।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 7 दिन के दौरान 15 जिलों पहुंचे और जनता के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान उन्होंने 14 रैली और 1 रोड शो कर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगा। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छह दिन में 13 जिलों में बीजेपी के लिए जोरदार प्रचार किया। उन्होंने 17 रैली, 2 दो रोड शोर और 2 मंदिर में दर्शन कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 4 दिन में 13 जिलों में प्रचार किया। उन्होंने भी 14 रैली और 2 रोड शो किए।

वहीं कांग्रेस ने भी यहां पर जमकर पसीना बहाया और जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगा है। राहुल गांधी ने पांच दिन में 10 शहरों में पहुंचकर कांग्रेस के लिए माहौल बनाया जबकि इस दौरान 10 रैली और 2 रोड शो कर जनता के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं प्रियंका गांधी ने भी 6 दिन में 9 जिलों में प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा। उन्होंने इन 6 दिन में दस रैली और एक रोड शो किया।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com