Thursday - 11 January 2024 - 6:34 PM

कौन होगा विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार? ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क

देशभर में आज कल विपक्ष एकता की चर्चा काफी जोरों पर है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा चल रही है. इसी कड़ी में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया है.

अभी तक केवल हवा में ही सब बात हो रही है

बता दे कि राजभर ने कहा, “यूपी में अखिलेश यादव ने चुनाव में अगुवाई की थी. 2022 का चुनाव वो लड़े ही हैं, सबने ये देख भी लिया है. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो ये लोग पहले तय तो कर लें. किसी नेता की मुसीबत में जाकर मिलना एक अलग बात है. लेकिन एक फ्रंट बनाकर उसका चेहरा घोषित कर देना एक अलग बात है. अभी तक केवल हवा में ही सब बात हो रही है.”

अखिलेश यादव की दावेदारी पर कही ये बात

ओपी राजभर ने कहा कि अभी मैंने सुना है कि एक सपा नेता ने कहा है कि असली प्रधानमंत्री के दावेदार अखिलेश यादव हैं. उधर ममता बनर्जी अलग चिल्ला रही हैं, शरद पवार अलग चिल्ला रहे हैं और केजरीवाल अलग चिल्ला रहे हैं. ये लोग पहले बैठक तय तो करें कौन चेहरा होगा. इनलोग का गुट तो पहले एक हो जाए. तब आगे की बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें-गेंदबाज को बल्ला मारने दौड़ा PAK बल्लेबाज़, देखें लड़ाई का ये VIDEO

जो जिस जाति का सीएम होता है वो ही देखता

उन्होंने पीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि जय मुंडी, तय पींड़ी है. सब लोग बैठकर और एक होकर कोई निर्णय लें तो तब उसपर चर्चा की जा सकती है. तब उसपर विचार हो सकता है कि ये ताकत होगा या नहीं. ये कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव सत्ता में होते हैं तो यादव दिखता है और नीतीश कुमार सत्ता में हुए तो पटेल दिखाई देगा. जो जिस जाति का सीएम होता है वो अपने जाति को ही देखता है.

ये भी पढ़ें-UP के आलोक शर्मा को बिट्रेन में लिज ट्रस की कैबिनेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें सब

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com